Propose Day 2020: इस खास शायरी और मैसेज से करें अपने प्यार का इजहार, उनकी जुबान पर आ जाएगी मीठी सी मुस्कान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2020 09:31 IST2020-02-07T17:25:35+5:302020-02-08T09:31:44+5:30

Happy Propose Day 2020 Quotes, Wishes, Photos & Shayari: इस दिन आप अपने खास को कुछ खास अंदाज में प्रपोज कर सकते हैं। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही शायरियां और कुछ मैसेज बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने साथी को प्रपोज कर सकते हैं।

happy propose day 2020 quotes images wishes photos hindi shayari sms for whatsapp status instagram facebook stories | Propose Day 2020: इस खास शायरी और मैसेज से करें अपने प्यार का इजहार, उनकी जुबान पर आ जाएगी मीठी सी मुस्कान

Propose Day 2020: इस खास शायरी और मैसेज से करें अपने प्यार का इजहार, उनकी जुबान पर आ जाएगी मीठी सी मुस्कान

Highlights8 फरवरी का ये दिन उनके लिए बेहद खास होता है जो अपनी गर्लफ्रेंड को इस दिन प्रपोज करना चाहते हैं। इस दिन लोग अपने लव्ड वन को अलग-अलग तरीकों से प्रपोज करते हैं।

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी 8 फरवरी को लोग प्रपोज डे मनाते हैं। इस दिन लोग अपने लव्ड वन को अलग-अलग तरीकों से प्रपोज करते हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्यार के इजहार का तरीका भले ही अलग-अलग होता हो मगर सभी के दिल में एक ही भावना होती है। 8 फरवरी का ये दिन उनके लिए बेहद खास होता है जो अपनी गर्लफ्रेंड को इस दिन प्रपोज करना चाहते हैं। 

इस दिन आप अपने खास को कुछ खास अंदाज में प्रपोज कर सकते हैं। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही शायरियां और कुछ मैसेज बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने साथी को प्रपोज कर सकते हैं। आपका ये अंदाज आपके साथा का दिल छू जाएगा। 

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज डे

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
हैप्पी प्रोपोज डे

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इजहार कर बैठा
हैप्पी प्रोपोज डे

जमीन के हर जर्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी खराब कर देंगे
हैप्पी प्रोपोज डे

तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे
हैप्पी प्रोपोज डे

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
हैप्पी प्रोपोज डे

तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर
तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर
प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर
हैप्पी प्रोपोज डे

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
हैप्पी प्रोपोज डे

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
हैप्पी प्रोपोज डे
 

English summary :
On February 8, the second day of Valentine's Week, people celebrate as Propose Day. On this day, couple propose their loved one in different ways. On this day, people express their love to their partner.


Web Title: happy propose day 2020 quotes images wishes photos hindi shayari sms for whatsapp status instagram facebook stories

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे