नया ऑफिस ज्वाइन करते ही ना करें ऐसी गलतियां

By मेघना वर्मा | Updated: January 1, 2018 13:16 IST2018-01-01T13:08:06+5:302018-01-01T13:16:25+5:30

नया ऑफिस ज्वाइन किया है तो अपने बर्ताव पर थोड़ा ध्यान दें क्योंकि जरा सी चूंक से आपका इम्प्रैशन खराब हो सकता है।

Do not do these silly mistakes in your new office | नया ऑफिस ज्वाइन करते ही ना करें ऐसी गलतियां

नया ऑफिस ज्वाइन करते ही ना करें ऐसी गलतियां

अगर आपने अभी नया-नया ऑफिस ज्वाइन किया है तो नए लोगों के साथ काम करने और उनके बीच रहने को लेकर बहुत उत्साहित होंगे। नए चैलेंज के साथ नए लोगों से घुलना-मिलना, डेली की मीटिंग्स में खुद की अलग पहचान बनाना सभी की चाहत होती है। लेकिन आपकी कुछ हरकतें इस दौरान गलत इम्प्रैशन भी छोड़ सकती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ आदतों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें नए ऑफिस में आपको अवॉयड करना चाहिए।

दूसरों के काम में टांग ना अड़ाएं

किसी भी काम में तब तक अपनी राय ना दें जब तक आपको बोलने के लिए ना कहा जाए। दूसरों के किसी भी काम में नाक घुसाना मंहगा पड़ सकता है। मीटिंग में हों या ऑफिस के किसी भी अन्य फंक्शन में अपनी राय तभी बाटें जब आपसे बोला जाए।

पहले ही दिन किसी से ना पूछें पर्सनल सवाल

आपकी शादी हुई, कितने बच्चे हैं, घर कहां है जैसे पर्सनल सवाल ऑफिस के शुरूआती दिनों में  ना पूछें। ये ना सिर्फ आपके बारे में गलत इम्प्रेशन डालते हैं बल्कि ये भी दिखाता है की आपमें बड़ी हड़बड़ी है। तो जितना संभव हो इससे बचें।

ऑफिस में रोमांस ना करें

वैसे तो प्यार करने की कोई उम्र और कोई जगह नहीं होती लेकिन कोशिश करें कि ऑफिस में अपने दिल पर काबू रखें और ऑफिस रोमांस से बचे। ऑफिस में रोमांस जैसी बातों के उड़ने से छवि खराब होती है और इसका असर करियर पर भी देखने को मिलता है। 

शो ऑफ ना करें

आप किसी बहुत अच्छी कंपनी से निकल के आए हों या आपने कुछ बहुत बड़ा तीर मारा हो, यह संभव हो सकता है। लेकिन फिर भी ऐसी कोई भी बात ऑफिस में शेयर ना करें। शो ऑफ करने के बजाए अपनी बातों को सही समय पर लोगों को बताएं।

ढंग के कपड़े पहनकर जाएं ऑफिस

गाढ़े बैगनी रंग के शर्ट के साथ लाल रंग की पैंट और उस पर पीले रंग का जूता, ऑफिस में ऐसे कपड़े पहन कर जानें से बचे। अपने ऑफिस के हिसाब से अपना परिधान और अपना ऐसेसिरीज चुनें वरना बहुत संभावना है कि लोग आपकी हंसी उड़ाएंगे।

ऑफिस पार्टीज में ना करें ड्रिंक

ऑफिस की किसी भी पार्टी में ड्रिंक करने से बचें। ये ना सिर्फ आपकी पर्सनालिटी पर असर डालता है बल्कि ऑफिस के लोगों के बीच आपकी छवि खराब कर सकता है। 

Web Title: Do not do these silly mistakes in your new office

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे