ऐश्वर्या राय बच्चन कभी चेक नहीं करतीं पति अभिषेक का फोन, जानिए पार्टनर का फोन चेक करना सही या गलत?
By मेघना वर्मा | Updated: July 25, 2020 08:37 IST2020-07-25T08:37:00+5:302020-07-25T08:37:00+5:30
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने साथ में कुछ ना कहो, गुरु, उमराव जान, ढाई अक्षर प्रेम के जैसी फिल्मों में काम किया है। साल 2007 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।

ऐश्वर्या राय बच्चन कभी चेक नहीं करतीं पति अभिषेक का फोन, जानिए पार्टनर का फोन चेक करना सही या गलत?
प्यार का रिश्ता विश्वास और ईमानदारी का रिश्ता होता है। जिस रिश्ते में ईमानदारी या विश्वास ना हो वो रिश्ता बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। एक हेल्दी रिश्ते के लिए जरूरी है कि ये दोनों ही चीजें दोनों ओर से एक-जैसी हों। आपके रिश्ते में अगर विश्वास, ईमानदारी और रोमांस है तो आपका रिश्ता किसी भी परिस्थिति में अडिग हो सकता है।
वहीं शादी के रिश्ते में तो ये प्वॉइंट और भी वैलिड हो जाता है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके बीच बात-चीत की कमी होने लगती है और एक-दूसरे पर शक करने लगते हैं। बॉलीवुड के तमाम मैरिड सेलिब्रिटी में से ऐश्वर्या राय बच्चन से भी ये सवाल किया गया था कि क्या वो पति अभिषेक बच्चन का फोन चेक करती हैं। अभिनेत्री ने जवाब दिया कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया है ना वो आगे कभी ऐसा करेंगी।
सामने वाले पर शक करना और उनपर नजर रखने के लिए लोग अक्सर पार्टनर का मोबाइल चेक करते हैं। मगर ऐसा करना ना सिर्फ गलत है बल्कि आपके दिमाग की परिस्थिति को भी दिखाता है। एक रिश्ता दो लोगों के बीच होता है इसलिए अगर आपको कभी किसी तरह का शक अपने पार्टनर पर हो भी तो पहले उसे सुलझाने की कोशिश करें।
खुलकर करें बात
हर समस्या का समाधान बातचीत से हो सकता है। इसलिए अगर सामने वाले की कोई बात आपको सही नहीं लग रही तो आप उससे खुलकर बात करें। फिर वो आपका पार्टनर है। अपनी बात उनसे कहें और उनका पक्ष सुनने की कोशिश करें। सामने वाले को अपनी बात कहने का मौका जरूर दें। उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचे।
ना खेलें ब्लेम गेम
अक्सर ये भी होता है कि जब आपके और आपके पार्टनर के बीच ऐसी बातें शुरू होती हैं तो आप दोनों ही ब्लेम गेम खेलना शुरू कर देते हैं। आप सामने वाले पर दोष मढते हैं और वो आप पर। धीरे-धीरे माहौल इतना गर्म हो जाता है कि आपके बीच भयंकर झगड़ा भी शुरू हो जाता है। इसलिए ब्लेम गेम ना खेलें।
ठंडे दिमाग से लें काम
आपको अपने पार्टनर के अफेयर के बारे में पता चला है या आपको अपने पार्टनर पर शक है तो जल्दबाजी में कोई कदम ना उठाएं। अच्छी तरह से ठंडे दिमाग से फैसला लें। अक्सर जल्दबाजी में किया गया फैसला आपको गलत अंजाम तक लेकर जाता है। इसलिए ठंडे दिमाग से सोचें।


