दिखने लगें ये 7 संकेत तो समझ जाएं कि रिश्ता है टूटने की कगार पर

By गुलनीत कौर | Updated: June 6, 2018 15:18 IST2018-06-06T15:18:09+5:302018-06-06T15:18:09+5:30

असल में केयर करने और और केवल दिखावा करने, दोनों के बीच के अंतर को आसानी से समझा जा सकता है। यह साफ दर्शाता है कि कोई एक या दोनों ही रिश्ते से खुश नहीं हैं।

7 Signs You Should Break Up With Your Partner in hindi | दिखने लगें ये 7 संकेत तो समझ जाएं कि रिश्ता है टूटने की कगार पर

दिखने लगें ये 7 संकेत तो समझ जाएं कि रिश्ता है टूटने की कगार पर

प्यार में पड़ने के बाद हमें सामने वाले कि कोई भी बुराई नहीं दिखती है। दुनिया हमें लाख समझाती है, किस्मत हमें संकेत भी देती है लेकिन फिर भी हम उसे पाने के लिए आगे बढ़ते चले जाते हैं। तभी तो कहते हैं कि 'प्यार अंधा होता है'। लेकिन कुछ किस्मत वाले होते हैं जिनके लिए यह रिस्क लेना फायदा का सौदा बन जाता है लेकिन वहीं कुछ लोग आंखों पर बंधी इस पट्टी के खुलने के बाद पछताते भी हैं। और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। लेकिन अपनी खुशियों के लिए क्याब्देरी और क्या जल्दी, जब भी कुछ गलत दिखे तो बदलाव लाने के लिए तैयार रहना चाहिए। प्यार में भी कुछ ऐसे संकेत होते हैं जिनके दिखने पर उस रिश्ते को खत्म कर देने में ही समझदारी होती है। 

1. जब सिर्फ आप ही करें कोशिश

ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती है, दोनों हाथों की बराबर की हिस्सेदारी होती है। लेकिन जब रिश्ते को सफल बनाए रखने में केवल आपकी ओर से कोशिश होने लगे और सामने से मदद तो क्या सराहना तक नसीब ना हो तो समझ जाएं कि 'ताली' बजी नहीं है।

2. धोखा

दुनिया में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें स्वीकार करना दिल और दिमाग दोनों के लिए असंभव के सामान होता है। प्यार में मिला हुआ धोखा भी उन्हीं में से एक है। इसमें भी अगर पार्टनर आकर माफी मांगे, अपने किए पर उसे पछतावा हो तो कई बार बात संभल तो जाती है लेकिन फिर भी पहले जैसी बात नहीं रहती है। ऐसे में अगर लगे कि रिश्ते को केवल नाम के लिए चलाया जा रहा है तो इस जबरदस्ती वाले रिश्ते को निभाना बंद करें।

3. जीने का मकसद अलग है

जिंदगी में आगे क्या करना चाहते हैं, क्या पाना चाहते हैं, अगर इसमें दोनों की चॉइस एक जैसी ना हो तब भी दिक्कतें होती हैं। एक को शादी करके सेटल होना है लेकिन दूसरा अभी समय चाहता है। ऐसे में दोनों को सोचना होगा कि उन्हें ये रिश्ता चाहिए या नहीं।

4. बिना बात के झगड़े

झगड़े सभी में होते हैं, लेकिन मुद्दा ये है कि क्या उसे सही तरीके से सुलझाने की कोशिश की जा रही है। झगड़े के कई दिनों के बाद जब दोनों एक दूसरे से बात ना करें, उसे सुलझाने की कोशिश भी ना करें, बात किए बिना रह सकते हैं तो ऐसे कपल को अलग ही हो जाना चाहिए।

5. गुस्से पर अगर कंट्रोल ना हो

झगड़ा कितना भी बड़ा क्यों ना हो, लेकिन अगर इसके बढ़ने पर गलत शब्दों का प्रयोग हो और यहां तक कि शारीरिक रूप से कष्ट भी दिया जाए तो ऐसे रिश्ते का कोई भविष्य नहीं होता है।

यह भी पढ़ें: इस तरह अपने एक्स को सिर्फ लाइफ से ही नहीं, दिमाग से भी करें 'आउट'

6. केवल नाम का 'लगाव'

असल में केयर करने और और केवल दिखावा करने, दोनों के बीच के अंतर को आसानी से समझा जा सकता है। यह साफ दर्शाता है कि कोई एक या दोनों ही रिश्ते से खुश नहीं हैं। केवल पारिवार्क या सामाजिक दबाव से एक दूसरे के साथ हैं। 

7. जब सोच हो अलग

जब किसी की सोच हमसे अलग होती है तो उस इंसान को जानने और उसके साथ जिंदगी बिताने में एक्साइटमेंट होती है। लेकिन जब हर बात पर सोच अलग हो, विचार अलग हों तो आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है। 

Web Title: 7 Signs You Should Break Up With Your Partner in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे