जवानी में कदम रख रहे लड़के-लड़कियों को कोई नहीं बताता ये 5 जरूरी बातें

By गुलनीत कौर | Published: January 27, 2019 02:28 PM2019-01-27T14:28:04+5:302019-01-27T14:28:04+5:30

15 से 25, इन 10 सालों में आपकी लाइफ में इतने लोग आयेंगे, जिनकी गिनती हाथों की उंगलियों पर होना मुश्किल है। मह्गर नए लोग मिलेंगे तो साथ ही पुराने छूटते भी चले जायेंगे। उनके जाने का कारण कुछ भी हो सकता है। इसे सिर्फ और सिर्फ लाइफ का हिस्सा मानें।

5 essential things about adulting no one will tell you while growing up | जवानी में कदम रख रहे लड़के-लड़कियों को कोई नहीं बताता ये 5 जरूरी बातें

जवानी में कदम रख रहे लड़के-लड़कियों को कोई नहीं बताता ये 5 जरूरी बातें

14 से 18 वर्ष और फिर 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच जिंदगी कई बड़े बदलाव लाती है। उम्र के इन पड़ाव पर आप जिंदगी से जुड़े कई बड़े फैसले लेते हैं और एक भी फैसला अगर गलत हो तो लाइफ बर्बाद हो जाती है। करियर से लेकर प्यार और लाइफ पार्टनर, सब इसी दौरान हासिल होता है।

लेकिन इतने अहम मोड़ पर फिर भी आपको जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें कोई नहीं समझाता। ये आको केवल वक्त के साथ ही मालूम होती हैं। लेकिन आज हम आपको 5 ऐसी बातें बताएंगे जो जवानी में कदम रखने से पहले हर किसी को मालूम होनी चाहिए। और अगर आपको मालूम नहीं थीं तो किसी और की मदद करें।

1) हर चीज का सही वक्त होता है

18 से 25 की उम्र के बीच हम अपने करियर से जुड़े बड़े फैसले लेते हैं। क्या पढ़ाई करनी है, कैसी जॉब करनी है, आदि सोचते हैं। लेकिन सब कुछ प्लानिंग के साथ चले यह जरूरी नहीं। कभी हम तैयार नहीं होते तो कभी वक्त नहीं होता। इसलिए ऐसे में वक्त को भी वक्त देना चाहिए। सफल दोस्तों को देखकर निराश होने की बजाय खुद को निरंतर सहारा दें।

2) जो सोचा था वही सही हो, यह जरूरी नहीं

जिस ड्रीम जॉब के बारे में आपने सोचा था, करियर के जिस मुकाम को आप छूना चाहते थे उसे पा लेने के बाद अब संतुष्टि हाथ में नहीं है? तो हताश ना हों! हो सकता है कि आपका दिल यहां से आपको एक नया रास्ता चुनने को कहा रहा है। उसी करियर के साथ जबर्दस्ती जुड़े रहना नियम नहीं है।

3) आजादी मिलेगी लेकिन कुछ काम खुद करने होंगे

पेरेंट्स से आपने अपनी लाइफ से जुड़े सभी फैसले लेने की आजादी तो मांग ली। कमाऊ होने से आप मन की हर इच्छा पूरी कर सकते हैं। लेकिन यही वो उम्र है जब आपको अपने खर्चे भी खुद करने होंगे। स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी भी आती है ये पहले से जान लें।

यह भी पढ़ें: रात में बिस्तर पर जाने से पहले पार्टनर संग करें ये 10 काम, मजा हो जाएगा दोगुना

4) नए लोग मिलेंगे

15 से 25, इन 10 सालों में आपकी लाइफ में इतने लोग आयेंगे, जिनकी गिनती हाथों की उंगलियों पर होना मुश्किल है। मह्गर नए लोग मिलेंगे तो साथ ही पुराने छूटते भी चले जायेंगे। उनके जाने का कारण कुछ भी हो सकता है। इसे सिर्फ और सिर्फ लाइफ का हिस्सा मानें।

5) कई बार टूटेगा दिल

नए लोगों में किसी ऐसे का मिलना जो बेहद खास बन जाए। उससे ढेरों बातें करना, घूमना-फिरना, उसके क्लोज जाना, गहरा रिश्ता बनाना और सपने जैसी इस जिंदगी का सपने की ही तरह टूट जाना। यह लाइफ का हिस्सा है। हो सकता है ऐसा एक बार नहीं, कई बार हो। लेकिन हर टूटे रिश्ते से सीख लेकर आगे बढ़ें। उसे पकड़कर ना बैठे। क्योंकि जिंदगी रुकने का नाम नहीं है! 

Web Title: 5 essential things about adulting no one will tell you while growing up

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे