Rajasthan Assembly Elections 2023: रवींद्र सिंह भाटी मार रहे है बाजी, निर्दलीय उम्मीदवारों का शिव सीट पर बोलबाला

By आकाश चौरसिया | Published: December 3, 2023 10:32 AM2023-12-03T10:32:09+5:302023-12-03T10:34:14+5:30

रवींद्र का प्रचार काफी धुंआधार रहा था और उन्हें स्थानीय जनता का समर्थन भी मिल रहा था। इसकी वजह यह भी है कि उन्होंने जोधपुर यूनिवर्सिटी से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में साल 2018 में अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की थी। यूनिवर्सिटी चुनाव में उन्हें 1294 वोट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे।

Rajasthan Elections 2023 Ravindra Singh Bhati is winning independent candidates dominate Shiv seat | Rajasthan Assembly Elections 2023: रवींद्र सिंह भाटी मार रहे है बाजी, निर्दलीय उम्मीदवारों का शिव सीट पर बोलबाला

फाइल फोटो

जयपुर: बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से रवींद्र सिंह भाटी 14500 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार फतेह खान 7197 वोट के साथ टक्कर दे रहे हैं। जबकि, भाजपा का काफी बुरा हाल है। 

रवींद्र का प्रचार काफी धुंआधार रहा था और उन्हें स्थानीय जनता का समर्थन भी मिल रहा था। इसकी वजह यह भी है कि उन्होंने जोधपुर यूनिवर्सिटी से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में साल 2018 में अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की थी। यूनिवर्सिटी चुनाव में उन्हें 1294 वोट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। इसके बाद जोधपुर और बाड़मेर में उनके नाम का डंका बजने लगा था। वो पहले आरएसएस के युथ विंग अखिल विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं। 

इस बार भी चुनाव 2023 में उन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर लिया था और शिव से टिकट मांग रहे थे। लेकिन, पार्टी ने स्थानीय नेताओं की ओर से न कहने पर आलाकमान ने टिकट नहीं दिया, तो रवींद्र ने निर्दलीय सेब के निशान पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई और चुनाव में अपने नाम का ताल ठोक दिया। 

भाजपा से उम्मीदवार स्वरूप सिंह खारा को 1539 वोट मिलते दिख रहे हैं। दूसरी तरफ अमीन खान ने मोर्चा नहीं छोड़ा है, उन्हें भी ठीक-ठाक मत यानी 3597 मिल गए हैं। वहीं अगर पार्टियों की बात करें तो चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा को 99, कांग्रेस को 73 सीटें मिल रही हैं। लेकिन, इस बार 9 निर्दलीय उम्मीदवार जीतते हुए नजर आ रहे हैं।   

Web Title: Rajasthan Elections 2023 Ravindra Singh Bhati is winning independent candidates dominate Shiv seat

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे