Rajasthan Assembly Elections: भाजपा में टिकट कटने के बाद दावेदारों के रोने का सिलसिला जारी, कोटपूतली से टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रोये मुकेश गोयल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 12, 2023 11:44 IST2023-10-12T11:37:36+5:302023-10-12T11:44:17+5:30

राजस्थान विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी भाजपा जितना सत्ताधारी प्रतिद्वंदी कांग्रेस से परेशान नहीं है, उससे ज्यादा परेशानी भाजपा को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से हो रही है।

Rajasthan Assembly Elections: Contenders crying after being denied ticket in BJP, Mukesh Goyal cried bitterly after not getting ticket from Kotputli | Rajasthan Assembly Elections: भाजपा में टिकट कटने के बाद दावेदारों के रोने का सिलसिला जारी, कोटपूतली से टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रोये मुकेश गोयल

फाइल फोटो

Highlightsराजस्थान विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी भाजपा सत्ताधारी कांग्रेस से ज्यादा अपनों से परेशान भाजपा द्वारा 41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते ही असंतोष और बगावत सुर उठने लगेकोटपूतली से भाजपा का टिकट न मिलने से पिछली बार के प्रत्याशी मुकेश गोयल फूट-फूट कर रोये लगे।

कोटपूतली: राजस्थान विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी भाजपा जितना सत्ताधारी प्रतिद्वंदी कांग्रेस से परेशान नहीं है, उससे ज्यादा परेशानी भाजपा को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से हो रही है। दरअसल बीते सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों के ऐलान किया गया और उसके बाद भाजपा ने अपने 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

उसके बाद से पार्टी में असंतोष और नाराजगी का लंबा सिलसिला जारी है। इसी क्रम में कोटपूतली सीट से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा नेता मुकेश गोयल इतने आहत हुए सार्वजनिक तौर पर सबके सामने फूट-फूट कर रोने लगे।

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मुकेश गोयल को कोटपूतली से मैदान में उतारा था लेकिन वो कांग्रेस के राजेंद्र सिंह यादव से 13,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए थे। लेकिन उसके बाद भी मुकेश गोयल क्षेत्र में काफी सक्रिय थे और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी इस बार भी उन्हें कोटपूतली से मैदान में उतारेगी।

लेकिन पार्टी ने गोयल का टिकट काटते हुए हंसराज पटेल गुर्जर को कोटपूतली से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। मुकेश गोयल ने बुधवार शाम को अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ बैठक की, जिसमें वो फूट-फूट कर रोने लगे।

मालूम हो कि भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। बीते 1 अक्टूबर को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया।

पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में झोटवाड़ा से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को मैदान में उतारा है, जबकि दूसरी सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर से मैदान में उतारा गया है। वहीं तिजारा से बाबा बालकनाथ को और सवाई माधोपुर से पार्टी ने किरोड़ी लाल मीना को मैदान में उतारा है।

राजस्थान चुनाव में एक और दिलचस्प बात हुई है और वो निर्वाचन आयोग से जुड़ी हुई है। आयोग ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखें, जो पहले 23 नवंबर निर्धारित थीं। उसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया है। इसके बाद से राजस्थान की सभी 200 सीटों पर एक साथ 25 नवंबर को मतदान होगा।

इस संबंध में चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा, "मतदान की तारीख में बदलाव विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की अपील पर किया गया था। राजनीतिक दलों का कहना है कि 23 नवंबर के दिन बड़े पैमाने पर समाज में शादी-विवाह के समारोह आयोजित हैं, जिसके कारण लोगो को भारी असुविधा हो सकती है और मतदान में लोगों की भागीदारी कम हो सकती है।"

इससे पूर्व चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7 से 30 नवंबर के बीच चुनाव का ऐलान किया था। इन चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Web Title: Rajasthan Assembly Elections: Contenders crying after being denied ticket in BJP, Mukesh Goyal cried bitterly after not getting ticket from Kotputli

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे