लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "कांग्रेस का मिशन वंशवाद है, वो और गांधी परिवार इस देश के लिए 'राहु-केतु' हैं", अमित शाह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 22, 2023 15:17 IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में सत्तधारी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस देश के लिए कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार राहु और केतु के समान हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में सत्तधारी कांग्रेस पर किया जबरदस्त हमला इस देश के लिए कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार राहु और केतु के समान हैंजनता याद रखे कि 3 दिसंबर को कांग्रेस जा रही है और बीजेपी आ रही है

पाली: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने पाली पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सूबे की सत्तधारी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कहा कि इस देश के लिए कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार राहु और केतु के समान हैं।

गृह मंत्री शाह ने कहा, "राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने पेपर लीक कराया। याद रखिये 3 दिसंबर को कांग्रेस जा रही है और बीजेपी आ रही है। कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार इस देश के लिए राहु और केतु की तरह हैं। भारत के भविष्य में जो भी परेशानियां पैदा हुई हैं, उसके लिए केवल गांधी परिवार और कांग्रेस जिम्मेदार हैं।''

उन्होंने कहा, "जब से आपने मोदी जी को लोकसभा चुनाव में पच्चीस में से पच्चीस सीटें देकर प्रधानमंत्री बनाया है। भारत की कूटनीति के झंडे को आसमान में फहराने का काम किया। नरेंद्र मोदी सरकार ने नया संसद भवन बनाया और कर्तव्य पथ बनाया। पीएम मोदी ने 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया में 11वें स्थान से उठाकर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया।"

भाजपा नेता शाह ने कहा, "हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि में पहले 6,000 रुपया मिलता था, उसे हम 12,000 रुपये कर देंगे। बीजेपी सरकार एमएसपी पर बाजरा खरीदेगी। सिंलेंडर 450 रुपये में मिलेगा।"

पाली की रैली से पहले नसीराबाद में आयोजित भाजपा की चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा, ''इन दिनों राहुल गांधी लगातार ओबीसी पर बारे में बोल रहे हैं। गांधी परिवार की सभी चार पीढ़ियां, जिनमें जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब खुद राहुल गांधी शामिल हैं, ओबीसी के विकास के विरोधी रहे हैं।”

शाह ने भाजपा के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "यह भाजपा ही थी जिसने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) को एक संवैधानिक निकाय बनाया। हमने देश को अपना पहला ओबीसी प्रधानमंत्री भी दिया। कांग्रेस ने कभी भी पिछड़े समुदायों के लिए काम नहीं किया। मैंने अपने पूरे जीवन में गहलोत सरकार से अधिक भ्रष्ट सरकार कभी नहीं देखी।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस का केवल एक ही मिशन है, वंशवाद की राजनीति करना। सोनिया गांधी बहुत समय से राहुल गांधी को लॉन्च करना चाहती थीं। वह 2015 से ही उन्हें लॉन्च करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वो लॉन्च नहीं हो रहे हैं। कांग्रेस कभी भी उखाड़ नहीं सकती।"

मालूम हो कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होगा क्योंकि करणपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया है।

टॅग्स :राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023अमित शाहBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा