Assembly Elections 2023: "कांग्रेस का मिशन वंशवाद है, वो और गांधी परिवार इस देश के लिए 'राहु-केतु' हैं", अमित शाह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 22, 2023 15:17 IST2023-11-22T15:15:26+5:302023-11-22T15:17:42+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में सत्तधारी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस देश के लिए कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार राहु और केतु के समान हैं।

Assembly Elections 2023: "Congress's mission is dynasticism, it and the Gandhi family are 'Rahu-Ketu' for this country", Amit Shah said | Assembly Elections 2023: "कांग्रेस का मिशन वंशवाद है, वो और गांधी परिवार इस देश के लिए 'राहु-केतु' हैं", अमित शाह ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में सत्तधारी कांग्रेस पर किया जबरदस्त हमला इस देश के लिए कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार राहु और केतु के समान हैंजनता याद रखे कि 3 दिसंबर को कांग्रेस जा रही है और बीजेपी आ रही है

पाली: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने पाली पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सूबे की सत्तधारी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कहा कि इस देश के लिए कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार राहु और केतु के समान हैं।

गृह मंत्री शाह ने कहा, "राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने पेपर लीक कराया। याद रखिये 3 दिसंबर को कांग्रेस जा रही है और बीजेपी आ रही है। कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार इस देश के लिए राहु और केतु की तरह हैं। भारत के भविष्य में जो भी परेशानियां पैदा हुई हैं, उसके लिए केवल गांधी परिवार और कांग्रेस जिम्मेदार हैं।''

उन्होंने कहा, "जब से आपने मोदी जी को लोकसभा चुनाव में पच्चीस में से पच्चीस सीटें देकर प्रधानमंत्री बनाया है। भारत की कूटनीति के झंडे को आसमान में फहराने का काम किया। नरेंद्र मोदी सरकार ने नया संसद भवन बनाया और कर्तव्य पथ बनाया। पीएम मोदी ने 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया में 11वें स्थान से उठाकर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया।"

भाजपा नेता शाह ने कहा, "हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि में पहले 6,000 रुपया मिलता था, उसे हम 12,000 रुपये कर देंगे। बीजेपी सरकार एमएसपी पर बाजरा खरीदेगी। सिंलेंडर 450 रुपये में मिलेगा।"

पाली की रैली से पहले नसीराबाद में आयोजित भाजपा की चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा, ''इन दिनों राहुल गांधी लगातार ओबीसी पर बारे में बोल रहे हैं। गांधी परिवार की सभी चार पीढ़ियां, जिनमें जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब खुद राहुल गांधी शामिल हैं, ओबीसी के विकास के विरोधी रहे हैं।”

शाह ने भाजपा के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "यह भाजपा ही थी जिसने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) को एक संवैधानिक निकाय बनाया। हमने देश को अपना पहला ओबीसी प्रधानमंत्री भी दिया। कांग्रेस ने कभी भी पिछड़े समुदायों के लिए काम नहीं किया। मैंने अपने पूरे जीवन में गहलोत सरकार से अधिक भ्रष्ट सरकार कभी नहीं देखी।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस का केवल एक ही मिशन है, वंशवाद की राजनीति करना। सोनिया गांधी बहुत समय से राहुल गांधी को लॉन्च करना चाहती थीं। वह 2015 से ही उन्हें लॉन्च करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वो लॉन्च नहीं हो रहे हैं। कांग्रेस कभी भी उखाड़ नहीं सकती।"

मालूम हो कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होगा क्योंकि करणपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया है।

Web Title: Assembly Elections 2023: "Congress's mission is dynasticism, it and the Gandhi family are 'Rahu-Ketu' for this country", Amit Shah said

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे