Assembly Elections 2023: "अशोक गहलोत की सरकार कभी नहीं बनेगी", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भविष्यवाणी' करते हुए किया सीधा हमला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 22, 2023 13:22 IST2023-11-22T13:20:21+5:302023-11-22T13:22:39+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्यवाणी करते हुए ऐलान किया कि किसी भी कीमत पर राजस्थान में कांग्रेस और अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी।

फाइल फोटो
डूंगरपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने डुंगरपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भविष्यवाणी करते हुए ऐलान किया कि किसी भी कीमत पर कांग्रेस और अशोक गहलोत के हाथों में सत्ता वापस नहीं आने वाली है।
उन्होंने सूबे की गहलोत सरकार की कई मुद्दों पर आलोचना करते हुए कहा कि यह उनकी भविष्यवाणी है कि न केवल इस बार बल्कि कभी भी अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने डूंगरपुर के सागवाड़ा में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा, "आज मैं मावजी महाराज जी का आशीर्वाद लेकर एक भविष्यवाणी करने का साहस कर रहा हूं। यह इस पवित्र भूमि की शक्ति है कि मेरे मन में यह विचार आया और मैं मावजी महाराज से क्षमा मांगकर यह साहस कर रहा हूं। मैं जो कह रहा हूं वो राजस्थान को लिखना चाहिए। मेरी भविष्यवाणी है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार कभी नहीं बनेगी।''
पीएम मोदी ने न केवल अशोक गहलोत की सरकार न बनने की भविष्यवाणी की बल्कि पेपर लीक मामले में भी उनकी जमकर आलोचना की और कहा कि शिक्षा के प्रति उसकी बेहद खराब नीतियों के कारण राज्य के युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं।
इसके साथ उन्होंने कांग्रेस सरकार पर सरकारी नियुक्तियों में 'घोटाले' करने का भी आरोप लगाते हुए कहा,
"कांग्रेस के कुशासन के कारण युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सभी सरकारी नियुक्तियों में घोटाले किए। यह आपके बच्चों के साथ अन्याय है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है जहां लोग कल्याणकारी योजनाओं के मुद्दे पर कांग्रेस से उम्मीदें छोड़ देते हैं।
उन्होंने कहा, "गरीब कल्याण, जन कल्याण को लेकर जब कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती हैं तो वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।"
उन्होंने राजस्थान की जनता से भाजपा की सरकार बनवाने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना बेहद जरूरी है ताकि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को राज्य में तेजी से लागू किया जा सके।
उन्होंने कहा, "लोकतंत्र ने आपको इस कुशासन की कांग्रेस सरकार को बदलने का सुनहरा मौका दिया है। कभी-कभी एक छोटी सी गलती आपको पांच साल तक परेशान कर सकती है। कांग्रेस को विदा करना जरूरी है ताकि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं चल सकें राजस्थान में इसे तेजी से लागू किया जाए।''