अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों पर चुप क्यों हैं: कांग्रेस नेता ने किया सवाल

By अनुराग आनंद | Published: February 18, 2021 07:40 AM2021-02-18T07:40:22+5:302021-02-18T07:44:07+5:30

पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर 27 फरवरी 2012 को अभिनेता अक्षय कुमार ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था, लेकिन अब जब पेट्रोल व डीजल की कीमत 100 के पार है तो अक्षय कुमार की चुप्पी पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

Why Amitabh Bachchan, Akshay Kumar are silent on rising prices of petrol and diesel: Congress leader questioned | अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों पर चुप क्यों हैं: कांग्रेस नेता ने किया सवाल

कांग्रेस नेता ने पेट्रोल के बढ़े दाम पर अब अक्षय कुमार की चुप्पी को लेकर उठाए सवाल (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा कि पेट्रोल व डीजल के दाम न बढ़े, दाम कम हो यह सबकी इच्छा है।पेट्रोल-डीजल के दामों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला है।

मुंबई:  महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन एवं अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड कलाकारों से सवाल किया कि संप्रग सरकार में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट करने वाले ये कलाकार अब चुप क्यों हैं। पटोले ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बच्चन और कुमार जैसे सितारों ने तब ट्वीट किए थे, जब पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘अब इसकी कीमत करीब 100 रुपए प्रति लीटर है। वे चुप क्यों हैं? क्या उनमें तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम करती थी, इसलिए वे इसकी आलोचना कर सकते थे। पटोले ने आमजन को राहत देने के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कम किए जाने की अपील की। 

अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार ने पेट्रोल की कीमत को लेकर कांग्रेस पर हमला किया था, इसलिए अब कांग्रेस नेता भी हमलावर हैं-

पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर कई अभिनेता जैसे अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार व अनुपम खेर को लोग इन दिनों ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, इन्होंने पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमत पर 2012 में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था लेकिन अब जब कीमत शतक लगा चुका है तो लोग इन लोगों की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता ने भी अभिनेताओं की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। 

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों पर क्या बोले नीतीश कुमार-

पत्रकारों द्वारा डीजल और पेट्रेाल के मूल्यों में हुई वृद्धि के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दाम न बढ़े, दाम कम हो यह सबकी इच्छा है। अभी तो दाम जरूर बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर इसके दाम कम हो जाते तो सबको अच्छा लगता। मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि आप तो इलेक्ट्रिक कार से चलते हैं, तब उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के वाहन से चलने से पर्यावरण पर कुछ न कुछ असर तो पड़ता ही है। इलेक्ट्रिक वाहन से कुछ नुकसान नहीं पहुंचता है। उन्होंने कहा कि हमलोगों की ऐसी इच्छा है और पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही ऐसे कदम उठाए गए हैं।

पेट्रोल-डीजल कीमतों पर कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार पर किया हमला-

पेट्रोल-डीजल के दामों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आसमान छूती जा रही हैं, जनता राहत की मांग कर रही है, लेकिन केंद्र पर इसका कोई असर नहीं है। कमलनाथ ने कहा कि विपक्ष में भाजपा के लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोधस्वरुप खूब साइकिल चलाते थे, बैल गाड़ी यात्रा निकालते थे, आज अनकी साइकिलें गायब हैं, विरोध प्रदर्शन गायब हैं?

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Why Amitabh Bachchan, Akshay Kumar are silent on rising prices of petrol and diesel: Congress leader questioned

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे