लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल 2021 विधानसभा चुनावः भाजपा को झटका, विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य TMC में शामिल, कहा-वापसी को लेकर खुश हूं

By भाषा | Updated: August 28, 2020 21:23 IST

वर्ष 2016 में भट्टाचार्य विष्णुपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे और उसी साल जुलाई में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। हालांकि, उन्होंने विधानसभा सीट से इस्तीफा नहीं दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देभट्टाचार्य भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में पार्टी के मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए थे।मैं कुछ मुद्दों पर पार्टी से नाराज था, जिन्हें अब सुलझा लिया गया है।एक साल के भीतर ही वह दोबारा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

कोलकाता/बांकुड़ाः पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई को उस समय झटका लगा, जब 2019 लोकसभा चुनाव के बाद भगवा दल में शामिल हुए वरिष्ठ नेता एवं विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य शुक्रवार को दोबारा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

वर्ष 2016 में भट्टाचार्य विष्णुपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे और उसी साल जुलाई में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। हालांकि, उन्होंने विधानसभा सीट से इस्तीफा नहीं दिया था। वर्ष 2019 में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के बाद भट्टाचार्य भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में पार्टी के मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए थे।

हालांकि, एक साल के भीतर ही वह दोबारा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर में आयोजित कार्यक्रम में भट्टाचार्य ने कहा, ‘’ मैं कुछ मुद्दों पर पार्टी से नाराज था, जिन्हें अब सुलझा लिया गया है। मैं तृणमूल कांग्रेस में वापसी को लेकर खुश हूं।’’ 

पूर्व भाजपा नेता कृषाणु मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल

केंद्र की भाजपा सरकार पर अपने वादों को पूरा नहीं करने और पश्चिम बंगाल के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए पूर्व पार्टी नेता कृषाणु मित्रा सोमवार को यहां तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये। कभी भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता रहे मित्रा को एक कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री और तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने पार्टी का झंडा प्रदान किया। इस मौके पर तृणमूल के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। चटर्जी ने कहा, ‘‘ आज कृषाणु मित्रा हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हम तृणमूल कांग्रेस परिवार में उनका स्वागत करते हैं।’’

भाजपा के कुछ नेताओं से मतभेद होने के चलते 2017 में पार्टी छोड़ने वाले मित्रा ने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो लड़ सकती है और बंगालियों के हितों की रक्षा कर सकती है। हमने पिछले छह सालों में देखा कि कैसे केंद्र ने अपने एक भी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया और कैसे बंगाल को वंचित रखने का प्रयास किया गया।’’ करीब ढाई दशक तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहने के बाद मित्रा 2010 में भाजपा की प्रदेश इकाई में शामिल हो गये थे और उन्हें 2014 में मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता बनाया गया था। उन्होंने 2016 में भाजपा के टिकट पर कमारहटी से विधानसभा चुनाव लड़ा था।

टॅग्स :पश्चिम बंगालटीएमसीकोलकाताममता बनर्जीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतSIR in West Bengal: चुनाव आयोग ने जारी की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, 58 लाख से ज्यादा नाम कटे, जानें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका

भारतLionel Messi's India Tour 2025: राजनीति नहीं, समुचित उपाय से थमेंगे मैदानों पर हादसे और हंगामे

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा