राहुल गांधी ने लंदन में की मीडिया से बात, कहा- 30 सालों से मेरा परिवार सत्ता से बाहर है

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 25, 2018 20:47 IST2018-08-25T20:20:06+5:302018-08-25T20:47:12+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर हैं। राहुल ब्रिटेन से पहले जर्मनी गये थे।

video rahul gandhi talked to media in london answered que on triple talaq, doklam and narendra modi | राहुल गांधी ने लंदन में की मीडिया से बात, कहा- 30 सालों से मेरा परिवार सत्ता से बाहर है

राहुल गांधी ने लंदन में की मीडिया से बात, कहा- 30 सालों से मेरा परिवार सत्ता से बाहर है

लंदन, 25 अगस्त:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पत्रकारों के पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि उनका परिवार करीब 30 सालों से सत्ता से बाहर है।

राहुल गांधी ने कहा कि वो गांधी परिवार से आते हैं लेकिन उनके बारे में राय बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर उनके विचारों को तवज्जो दी जानी चाहिए न कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि को।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन की राजधानी में शनिवार को भारतीय पत्रकार संघ के कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन तलाक, डोकलाम और साल 2019 के लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने को लेकर पत्रकारों के सवालों के उत्तर दिये।

तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी को एक बार में तीन तलाक को आपराधिक कृत्य बनाये जाने पर एतराज है। राहुल ने कहा, "लेकिन हमने कोई पत्थर की दीवार नहीं खड़ी की है। हमारी चिंता केवल इसे आपराधिक बनाया जाना है।"

राहुल गांधी का डोकलाम पर जवाब

डोकलाम से जुड़े एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि चीनी सैनिक डोकलाम में अब भी मौजूद है। राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने डोकलाम इलाके में भारी निर्माण कर लिया है।

हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने संसदीय समिति के विशेषाधिकार की गोपनीयता का हवाला देकर इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया।

राहुल गांधी ने डोकलाम के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी हाल ही में चीन गये थे लेकिन उन्होंने डोकलाम पर चर्चा नहीं की।

राहुल ने कहा, "...कोई आपके गाल पर थप्पड़ मारता है और आप इसे नॉन-एजेंडा चर्चा कहते हैं।"

अगला प्रधानमंत्री बनने के एजेंडे पर

राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वो खुद को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखते हैं?

इसपर राहुल ने कहा, "मेरे ऐसी सोच नहीं है। मैं खुद को एक वैचारिक युद्ध लड़ते देख रहा हूँ और मेरे अंदर ये बदलाव साल 2014 के बाद आया है। मुझे अहसास हुआ कि भारतीय राज्य और भारतीय सोच को खतरा है और मैं इसे बचा रहा हूँ।"


 

Web Title: video rahul gandhi talked to media in london answered que on triple talaq, doklam and narendra modi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे