UP Ki Taja Khabar: भाजपा विधायक सुरेश तिवारी पर एक्शन, कारण बताओ नोटिस जारी, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने एक सप्ताह में जवाब मांगा

By भाषा | Published: April 28, 2020 08:50 PM2020-04-28T20:50:55+5:302020-04-28T20:50:55+5:30

U.P.देवरिया जिले के BJP MLA सुरेश तिवारी का मुसलमानों से सब्जी नहीं खरीदने की अपील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सुरेश तिवारी:लॉकडाउन की समस्या को लेकर नगरपालिका से चर्चा कर रहे थे तभी समस्या सामने आई कि जो मियां लोग सब्जी बेच रहे हैं वो उस पर थूक लगा दे रहे हैं...

uttar pradesh lucknow Action BJP MLA Suresh Tiwari show cause notice issued President Nadda seeks reply in a week | UP Ki Taja Khabar: भाजपा विधायक सुरेश तिवारी पर एक्शन, कारण बताओ नोटिस जारी, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने एक सप्ताह में जवाब मांगा

भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने कहा था कि इसमें तो हम कुछ कर नहीं पाएंगे एक तरीका है कि आप उन लोगों से सब्जी मत लो।

Highlightsअलीगढ़ में कोविड—19 संक्रमण के प्रसार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज को जिम्मेदार ठहराकर विवाद पैदा कर दिया है।मुसलमानों को कथित रूप से निशाना बनाते हुए बयान देने को लेकर विधायक सुरेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। 

लखनऊ/नई दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भाजपा विधायक सुरेश तिवारी पर एक्शन के मूड में हैं। भाजपा ने विधायक सुरेश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उससे एक सप्ताह में जवाब मांगा है।

पार्टी सूत्र ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई से मुसलमानों को कथित रूप से निशाना बनाते हुए बयान देने को लेकर विधायक सुरेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने कहा था कि इसमें तो हम कुछ कर नहीं पाएंगे एक तरीका है कि आप उन लोगों से सब्जी मत लो। इसे वायरल कर लोग बड़ा बना रहे हैं। जब जनता मुझसे पूछ रही है कि क्या किया जाए तो विधायक क्या बोले? यही उनके हाथ में है कि उनसे सब्जी मत लो इसमें कुछ गलत कहा मैंने।

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने अलीगढ़ में कोविड—19 संक्रमण के प्रसार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज को जिम्मेदार ठहराकर विवाद पैदा कर दिया है। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनका इरादा अस्पताल को बदनाम करने का नहीं था। भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि यह मेडिकल कालेज अस्पताल कोरोना वायरस का 'हब' बन गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से यह अनुरोध भी किया है कि वह अस्पताल की कथित चूक की जांच करायें ।

उनका यह आरोप भी था कि अस्पताल ने मरीजों के बारे में जिला प्रशासन को समय से अवगत नहीं कराया है । उनका यह बयान प्रमुख समाचार पत्रों में छपा और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अस्पताल के डाक्टर विधायक के बयान से हैरत में हैं । उनका कहना है कि ऐसे समय में जबकि डाक्टर चौबीसों घंटे अपने जीवन को दांव पर लगाकर काम कर रहे हैं, इस बयान से उन्हें पीड़ा पहुंची है । उनका यह भी कहना है कि विधायक के बयान से यदि किसी डाक्टर को किसी अप्रिय घटना का सामना करना पडता है तो पूरी तरह विधायक और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा । रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के डा. हमजा मलिक ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा कि अस्पताल रोजाना लगभग ढाई सौ मरीजों का मुफ्त कोरोना परीक्षण कर रहा है ।

नोएडा, आगरा, एटा, हाथरस, कासगंज, रामपुर, संभल, मुरादाबाद और बुलंदशहर सहित सात से अधिक जिलों के मरीजों के टेस्ट के लिए यह फ्रंटलाइन विशेष कोरोना अस्पताल है । अकेले अलीगढ जिले की आबादी लगभग 35 लाख है । इस पत्र की प्रतियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी गयी हैं । डा. हमजा ने संवाददाताओं को बताया कि माननीय विधायक को शायद जानकारी नहीं है कि अस्पताल आने वाला संक्रमित व्यक्ति आसानी से वायरस फैला सकता है और इस बारे में किसी को पता भी नहीं लग सकता । यह अस्पताल अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय :एएमयू: से संबद्ध है । एएमयू प्रशासन ने विधायक की टिप्पणी की आलोचना की है ।

एएमयू प्रवक्ता एस किदवई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अस्पताल प्रशासन मरीजों और डाक्टरों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है । उन्होंने कहा, ‘‘हमने मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट प्रदान की है और पिछले सप्ताह से हमने अस्पताल में किसी भी तरह का उपचार कराने आने वाले मरीज के लिए इसे अनिवार्य कर दिया है ।’’ किदवई ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह निराधार है कि अस्पताल समय पर प्रशासन को सूचित नहीं कर रहा है ।

 

Web Title: uttar pradesh lucknow Action BJP MLA Suresh Tiwari show cause notice issued President Nadda seeks reply in a week

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे