उत्तर प्रदेश उपचुनाव: फूलपुर-गोरखपुर में कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त
By स्वाति सिंह | Updated: March 14, 2018 18:26 IST2018-03-14T17:42:22+5:302018-03-14T18:26:10+5:30
फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नागेंद्र सिंह पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल को 59,613 वोट से तो वहीं गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 45,456 वोट से हराया।

उत्तर प्रदेश उपचुनाव: फूलपुर-गोरखपुर में कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त
लखनऊ, 14 मार्च: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजों के बाद बाद फूलपुर-गोरखपुर में कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नागेंद्र सिंह पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल को 59,613 वोट से हरा दिया है। गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 45,456 वोट से हराया है।
Congress candidates from #Phulpur and #Gorakhpur Lok Sabha seats have lost their deposits. #UPByPollspic.twitter.com/Bq0OjfPixF
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
यूपी-बिहार में विधानसभा और लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। गोरखपुर, फूलपुर में सपा प्रत्याशी जीत चुके हैं। वहीं बिहार के अररिया लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम 55 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट में से एक राजद जीत चुकी है। पांच सीटों में भाजपा के हाथ सिर्फ एक सीट लगी है। भभुआ से भाजपा प्रत्याशी रिंकी पांडेय जीती हैं। अब जबकि भाजपा हार चुकी है तो ट्विटर पर नेताओं ने अपनी-अपनी राय जाहिर की है।