कोलकत्ता, 22 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबुल सुप्रियो ने रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा 'अब खुद की रैली में भी उनके अपने लोग तालियां नहीं बजाते। अब वह काफी हताश और परेशान नजर आने लगी हैं। बता दें कि यह पलटवार बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी के शनिवार को दिए बयान के बाद दिया है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकने का शनिवार को आह्वान किया था। इसके साथ ही उन्होंने बजो पर आरोप लगाया कि वह 'लिंचिंग, घृणा और हिंसा' का माहौल जानबूझ के निर्मित करने का प्रयास कर रही है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी की यह टिप्पणी राजस्थान के अलवर जिले में कल रात अकबर खान नाम के एक व्यक्ति की गौतस्कर होने के संदेह में लोगों के एक समूह द्वारा पीट पीटकर हत्या करने के बाद आयी है।
ये भी पढ़ें: सेना ने किया पलटवार, जवान की हत्या करने वाले 3 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
बनर्जी ने पार्टी की वार्षिक शहीद दिवस रैली में कहा था कि बीजेपी तालिबानियों, लिंचिंग, घृणा और हिंसा का एक माहौल निर्मित करने का प्रयास कर रही है। हमें हिंदुत्व की उनकी अवधारणा में विश्वास नहीं है। वर्तमान में जो देश पर शासन कर रहे हैं उनके हाथों पर खून के धब्बे हैं। ममता ने 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' का आह्वान करते हुए कहा कि, आज कल आए दिन लोगों को पीट पीटकर मारा जा रहा है। आज भी एक व्यक्ति को पीट पीटकर मार डाला गया। उन्होंने (बीजेपी ) धार्मिक आतंकवाद शुरू किया है। राज्यों को पीट पीटकर हत्या करने में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कदम उठाने का उपदेश देने से पहले उन्हें अपने नेताओं को अच्छे व्यवहार के लिए कहना चाहिए।
ये भी पढ़ें: लालकृष्ण आडवाणी के करीबी BJP नेता-पत्रकार चंदन मित्रा समेत 4 कांग्रेसी विधायक TMC में शामिल
इसके अलावा बनर्जी ने यह दावा भी किया था कि तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर जीत हासिल करेगी और बीजेपी की सीटों की संख्या कम होकर 150 पर आ जाएगी। उन्होंने मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पंडाल गिरने को लेकर भी बीजेपी पर कटाक्ष किया और कहा, वे एक पंडाल तक नहीं बना सकते। वे देश का निर्माण कैसे करेंगे?'
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।