उद्धव ठाकरे सरकार: डिप्टी सीएम एनसीपी का, कांग्रेस के होंगे स्पीकर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 28, 2019 08:36 IST2019-11-28T08:36:27+5:302019-11-28T08:36:27+5:30

कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि एनसीपी को उप विधानसभाध्यक्ष का पद मिलेगा.

Uddhav Thackeray government: Deputy CM of NCP, will be speaker of Congress | उद्धव ठाकरे सरकार: डिप्टी सीएम एनसीपी का, कांग्रेस के होंगे स्पीकर

पहले ऐसी खबरें आई थीं कि राज्य में कांग्रेस और एनसीपी के दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.

Highlights पटेल ने कहा कि अब तक यह फैसला नहीं हुआ है कि कितने मंत्रियों की शपथ कराई जाएगी. यह खबर सामने आई थी कि राकांपा की ओर से अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है,

महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में उपमुख्यमंत्री का एक ही पद होगा. यह पद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के खाते में गया है. विधानसभाध्यक्ष का पद कांग्रेस को दिया जाएगा. राकांपा के नेता प्रफुल्ल पटेल ने शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं की बैठक के बाद बुधवार रात बताया कि यह तय हुआ है कि उपमुख्यमंत्री का पद एक ही रहेगा और यह राकांपा को मिलेगा.

कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को उप विधानसभाध्यक्ष का पद मिलेगा.पहले ऐसी खबरें आई थीं कि राज्य में कांग्रेस और राकांपा के दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.उन्होंने कहा कि गुरुवार को शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ, तीनों दलों में प्रत्येक से एक या दो सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे.

कांग्रेस की ओर से इस बैठक में अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे जबकि शिवसेना से पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार शमिल हुए. पटेल ने कहा कि अब तक यह फैसला नहीं हुआ है कि कितने मंत्रियों की शपथ कराई जाएगी. हालांकि यह जरूर है कि तीनों दलों से एक या दो मंत्रियों की शपथ कराई जाए. पटेल ने कहा कि मंत्रियों की सूची पर जल्द फैसला हो जाएगा. अजित पवार को लेकर अटकलें बुधवार शाम को तीनों दलों के नेताओं के बीच मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में बैठक हुई.

बैठक के बीच ही यह खबर सामने आई थी कि राकांपा की ओर से अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, हालांकि बैठक के बाद जब प्रफुल्ल पटेल से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

Web Title: Uddhav Thackeray government: Deputy CM of NCP, will be speaker of Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे