विधानसभा चुनाव 2018: त्रिपुरा, मेघालय के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, बीजेपी भी कर सकती है आज ऐलान

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 27, 2018 19:53 IST2018-01-27T19:41:10+5:302018-01-27T19:53:14+5:30

पार्टी ने शनिवार 27 जनवरी को  मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भी 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। त्रिपुरा के लिए 56 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं

Tripura, meghalaya assembly election 2018 congress announces list of candidate, bjp may also announces | विधानसभा चुनाव 2018: त्रिपुरा, मेघालय के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, बीजेपी भी कर सकती है आज ऐलान

विधानसभा चुनाव 2018: त्रिपुरा, मेघालय के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, बीजेपी भी कर सकती है आज ऐलान

कांग्रेस ने त्रिपुरा और मेघायल के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने शनिवार 27 जनवरी को  मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भी 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। त्रिपुरा के लिए 56 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। मेघायल में 27 फरवरी और त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोटिंग होगी। 

चुनाव आयोग ने गुरुवार 18 फरवरी  को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया था। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त अचल कुमार जोति ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जानकारी दी कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा। इन तीनों राज्यों में चुनावी नतीजों का ऐलान 3 मार्च को होगा। मेघालय में 6 मार्च, नागालैंड में 13 मार्च और त्रिपुरा में 14 मार्च को समाप्‍त हो रहा है। 



वहीं, इन तीनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार की शाम को बैठक आयोजित की जा रही है। खबरों की मानें तो भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। 

Web Title: Tripura, meghalaya assembly election 2018 congress announces list of candidate, bjp may also announces

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे