आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अनंत कुमार का अंतिम संस्कार, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 13, 2018 06:20 AM2018-11-13T06:20:09+5:302018-11-13T06:20:09+5:30

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के सम्मान में देशभर में सोमवार को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

Today will be the funeral of Anant Kumar with state honors | आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अनंत कुमार का अंतिम संस्कार, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अनंत कुमार का अंतिम संस्कार, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के सम्मान में देशभर में सोमवार को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा की। केंद्र सरकार केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार भी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार को श्रद्धांजलि दी. अनंत कुमार का रविवार देर रात निधन हो गया था.धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी वाराणसी से विमान से सीधे बसावनागुडी स्थित अनंत कुमार के घर गए जहां दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर को रखा गया था. मोदी ने वहां कुमार उनके परिजनों को सांत्वना दी।


प्रधानमंत्री मोदी ने अनंत कुमार के पार्थिव शरीर पर फूल चढाए. मोदी ने दिवंगत नेता की पत्नी तेजस्वनी और उनकी दो बेटियों विजेता और ऐश्वर्या को सांत्वना दी. कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला और कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बी एस येदयुरप्पा भी वहां मौजूद थे. इससे पहले एचएएल हवाई अड्डे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया.

मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने कहा है कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का अंतिम संस्कार मंगलवार की दोपहर किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश महासचिव एन रवि कुमार ने एक बयान में कहा कि कुमार के पार्थिव शरीर को आज दिन भर बसवानागुड़ी स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे अनंत कुमार के पार्थिव शरीर को मल्लेश्वरम स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय, जगन्नाथ भवन ले जाया जाएगा जहां पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। बयान में कहा गया कि बाद में कुमार के पार्थिव शरीर को नेशनल कॉलेज ग्राउंड ले जाया जाएगा जहां आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। कुमार का अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे चामराजापेट श्मशान घाट पर किया जाएगा।

Web Title: Today will be the funeral of Anant Kumar with state honors

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे