राज ठाकरे से गठबंधन ठीक नहीं, भाजपा को न केवल मुम्बई में बल्कि देश भर में नुकसान होगा: आठवले

By भाषा | Published: January 13, 2020 02:21 PM2020-01-13T14:21:08+5:302020-01-13T14:21:08+5:30

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा, ‘‘ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) दृढ़ता से भाजपा के साथ है और पार्टी को दलितों का समर्थन मिल रहा है। इसलिए, मनसे के समर्थन की जरूरत नहीं है क्योंकि उसकी राजनीति क्षेत्रीय है।

The alliance with Raj Thackeray is not good, if BJP joins MNS, it will suffer: Athawale | राज ठाकरे से गठबंधन ठीक नहीं, भाजपा को न केवल मुम्बई में बल्कि देश भर में नुकसान होगा: आठवले

भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना ने उससे अलग होकर कांग्रेस एवं राकांपा के साथ गठजोड़ कर लिया है और यह गठबंधन महाराष्ट्र में सत्तासीन है।

Highlightsहिंदी भाषी प्रवासियों के खिलाफ मनसे के आक्रामक रुख के चलते भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी को नुकसान होगी।ठाकरे ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात की थी।

केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने कहा कि भाजपा यदि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से हाथ मिलाती है तो वह राजनीतिक रूप से नुकसान उठायेगी।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा, ‘‘ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) दृढ़ता से भाजपा के साथ है और पार्टी को दलितों का समर्थन मिल रहा है। इसलिए, मनसे के समर्थन की जरूरत नहीं है क्योंकि उसकी राजनीति क्षेत्रीय है।

हिंदी भाषी प्रवासियों के खिलाफ मनसे के आक्रामक रुख के चलते भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी को नुकसान होगी।’’ आठवले ने कहा कि भाजपा को न केवल मुम्बई में बल्कि देश भर में नुकसान होगा। ठाकरे ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात की थी जिससे राजनीतिक समीकरण की अटकलें लगने लगी थीं। भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना ने उससे अलग होकर कांग्रेस एवं राकांपा के साथ गठजोड़ कर लिया है और यह गठबंधन महाराष्ट्र में सत्तासीन है।

Web Title: The alliance with Raj Thackeray is not good, if BJP joins MNS, it will suffer: Athawale

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे