बिहार: तेज प्रताप यादव ने छोड़ा बंगला, कहा- नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने कराया था भूत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 22, 2018 11:33 IST2018-02-22T09:11:21+5:302018-02-22T11:33:07+5:30

राजद नेता तेज प्रताप यादव नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे।

Tej Pratap Yadav said nitish kumar and sushil modi cast Ghosts in banglow | बिहार: तेज प्रताप यादव ने छोड़ा बंगला, कहा- नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने कराया था भूत

बिहार: तेज प्रताप यादव ने छोड़ा बंगला, कहा- नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने कराया था भूत

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे और राज्य सरकार में मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर "भूत कराने" का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उन्होंने इसी वजह से अपना आधिकारिक आवास इसलिए छोड़ दिया है। तेज प्रताप यादव ने कहा, "...मैंने वो कोठी छोड़ दी छोड़ने का फैसला किया क्योंकि नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसमें भूत छोड़ दिया है। वे भूत मुझे परेशान कर रहे थे।"

तेज प्रताप यादव राजद, जदयू और कांग्रेस गठबंधन की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे। तेज प्रताप यादव धार्मिक माने जाते हैं। वो शिव और कृष्ण का रूप धरकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर चुके हैं जो वायरल हो गई थीं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जाता रहा है कि तेज प्रताप यादव अपने आवास पर "शत्रु मारण जाप" भी करवा चुके हैं। लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, राबड़ी देवी और शैलेष कुमार इत्यादि पर सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति और आर्थिक भ्रष्टाचार इत्यादि का मामला दर्ज कर रखा है।

तेज प्रताव यादव और तेजस्वी यादव पर चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा न देने का भी आरोप है। साल 2015 में हुए बिहार विधान सभा चुनाव में राजद, जदयू और कांग्रेस के महागठबंधन को राज्य की 243 विधान सभा सीटो में से 178 सीटों पर जीत मिली थी। राजद को 80, जदयू को 72 और 27 सीटें कांग्रेस को मिली थीं। बीजेपी को महज 53 सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन जदयू और राजद का साथ ज्यादा दिन नहीं चल सका। करीब 20 महीने बाद ही नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर इस्तीफा दे दिया और उसके बाद जुलाई 2017 में बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में दोबारा सरकार बना ली।

Web Title: Tej Pratap Yadav said nitish kumar and sushil modi cast Ghosts in banglow

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे