उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उप-चुनाव के लिए सैय्यद जफर इस्लाम भाजपा के उम्मीदवार

By अनुराग आनंद | Updated: August 27, 2020 01:02 IST2020-08-27T00:57:10+5:302020-08-27T01:02:13+5:30

जफर इस्लाम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में लाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Syed Zafar Islam BJP candidate for Rajya Sabha by-election from Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उप-चुनाव के लिए सैय्यद जफर इस्लाम भाजपा के उम्मीदवार

जफर इस्लाम (फाइल फोटो)

Highlightsजफर इस्लाम भाजपा के प्रवक्ता और मीडिया के लिए जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने सिंधिया के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने को लेकर सभी प्रक्रियाओं को सुगम बनाया था। टीवी चैनलों पर डिबेट में वह हर रोज बीजेपी का पक्ष रखते हैं।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। राज्यसभा उप-चुनाव के लिए सैय्यद जफर इस्लाम भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। 

बता दें कि जफर इस्लाम भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर जाने-माने चेहरा हैं। उन्होंने सिंधिया के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने को लेकर सभी प्रक्रियाओं को सुगम बनाया था। राजनीति में आने से पहले जफर इस्लाम एक विदेशी बैंक के लिए काम किया करते थे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए थे।

जानें जफर इस्लाम बीजेपी में व राजनीति में आने से पहले क्या करते थे-

बता दें कि चैनलों पर डिबेट में वह हर रोज बीजेपी का बचाव करते हैं। राजनीति में आने से पहले जफर इस्लाम एक विदेशी बैंक के लिए काम करते थे और लाखों रुपये का वेतन पाते थे।

मोदी की राजनीति से प्रभावित होकर जफर इस्लाम ने बीजेपी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जफर इस्लाम के अच्छे ताल्लुकात हैं।

शायद यही वजह है कि मृदुभाषी और बेहद शालीन व्यक्तित्व के धनी जफर इस्लाम को बीजेपी ने केंद्र की राजनीति में मौका दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी के करीब हैं जफर इस्लाम

जफर इस्लाम मीडिया के लिए जाना पहचाना चेहरा हैं। टीवी चैनलों पर डिबेट में वह हर रोज बीजेपी का पक्ष रखते हैं। राजनीति में आने से पहले जफर इस्लाम एक विदेशी बैंक के लिए काम करते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति से प्रभावित होकर जफर इस्लाम ने बीजेपी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। माना जाता है कि पीएम मोदी से जफर इस्लाम के अच्छे ताल्लुकात हैं।

Web Title: Syed Zafar Islam BJP candidate for Rajya Sabha by-election from Uttar Pradesh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे