सुब्रमण्यम स्वामी बोले, देश में हिन्दुत्व के लिए 16 मई 2014 में शुरू हुआ युद्ध

By पल्लवी कुमारी | Published: August 16, 2020 12:40 PM2020-08-16T12:40:40+5:302020-08-16T12:40:40+5:30

भारतीय जनता पार्टी (BJP)के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में सीबीआई जांच को लेकर मुहिम चलाई थी।

subramanian swamy says War began for Hindutva on 16 May 2014 | सुब्रमण्यम स्वामी बोले, देश में हिन्दुत्व के लिए 16 मई 2014 में शुरू हुआ युद्ध

Subramanian Swamy (File Photo)

Highlightsसुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में 16 मई 2014 इसलिए जिक्र किया है कि क्योंकि बीजेपी को इसी दिन लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला था। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने 2014 में कांग्रेस को हराया है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार (16 अगस्त) को ट्वीट कर कहा है कि 16 मई, 2014 को हिंदुत्व के लिए युद्ध शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत में 15 अगस्त 1947  को देश के अंदर छिपे हुए पश्चिमीकरण से मुक्ति के लिए तीसरे  युद्ध की शुरुआत हुई थी। 

रविवार (16 अगस्त) को किए अपने ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, ''ब्रिटिश साम्राज्यवाद से भारत की मुक्ति का पहला युद्ध 1857 में हुआ था। दूसरा युद्ध 21 अक्टूबर, 1943 को हुआ था। देश के अंदर गुप्त पश्चिमीकरण से मुक्ति का तीसरा युद्ध 15 अगस्त, 1947 को शुरू हुआ और 16 मई, 2014 को हिंदुत्व के लिए शुरू हुआ।'' 

बता दें, 16 मई 2014 को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और केंद्र में कांग्रेस को हटाकर सरकार बनाई थी। बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले रिकॉर्ड तौर वोट मिले थे।  सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर हिंदू अधिकारों और हिन्दुत्व के बारे में बात करते हैं। राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कई बार अपनी आवाज बुलंद की है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीते 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया है। इस माैक पर पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी और संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत भी मौजूद थे। 

Web Title: subramanian swamy says War began for Hindutva on 16 May 2014

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे