यूपी में विशेष सत्रः विपक्ष का बहिष्कार, लेकिन शिवपाल यादव, कांग्रेस की अदिति सिंह, बसपा विधायक मो असलम रायनी शामिल 

By भाषा | Published: October 3, 2019 04:47 PM2019-10-03T16:47:43+5:302019-10-03T16:47:43+5:30

समाजवादी पार्टी सहित समूचे विपक्ष ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा के 36 घंटे के विशेष सत्र का बहिष्कार किया था। लेकिन कल रात कांग्रेस विधायक अदिति सिंह, गुरुवार दोपहर बसपा विधायक मो असलम रायनी और उसके बाद सपा सदस्य शिवपाल यादव बैठक में शामिल हुए।

Special session in UP: Opposition boycotted, but Shivpal Yadav, Congress's Aditi Singh, BSP MLA Mo Aslam Raini included | यूपी में विशेष सत्रः विपक्ष का बहिष्कार, लेकिन शिवपाल यादव, कांग्रेस की अदिति सिंह, बसपा विधायक मो असलम रायनी शामिल 

कुंभ के अवसर पर इतना वृहद वृक्षारोपण हुआ, हम इसकी सराहना करते हैं।

Highlightsसपा से निलंबित विधायक शिवपाल यादव विशेष सत्र में शामिल हुये, सरकार की तारीफ की।विशेष सत्र के लिये सरकार को साधुवाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन आज भी दुनिया के लिये प्रासंगिक है।

समाजवादी पार्टी के विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक शिवपाल यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ''इस तरह का सत्र आयोजित करना बहुत ही एतिहासिक है।''

उन्होंने योगी सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं की तारीफ करते हुये कहा कि सरकार द्वारा आयोजित ‘इन्वेस्टर्स समिट’ से प्रदेश की छवि बेहतर हुई है लेकिन प्रदेश में जितना निवेश होना चाहिये उतना अभी नहीं हुआ।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी सहित समूचे विपक्ष ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा के 36 घंटे के विशेष सत्र का बहिष्कार किया था। लेकिन कल रात कांग्रेस विधायक अदिति सिंह, गुरुवार दोपहर बसपा विधायक मो असलम रायनी और उसके बाद सपा सदस्य शिवपाल यादव बैठक में शामिल हुए।

शिवपाल ने कहा, ''विशेष सत्र के लिये सरकार को साधुवाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन आज भी दुनिया के लिये प्रासंगिक है। उनकी शिक्षा का अनुकरण ही उनकी श्रध्दांजलि होगी।'' उन्होंने हालांकि कहा, '' मैं प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बेराजगारी की ओर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं।

इस वर्ष आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के लिये सरकार को बधाई परन्तु जितने निवेश की अपेक्षा थी, उतना निवेश नही हुआ। कुंभ के अवसर पर इतना वृहद वृक्षारोपण हुआ, हम इसकी सराहना करते हैं। उज्ज्वला योजना की हम सराहना करते हैं लेकिन सरकार से मेरी मांग है कि गैस सिलिंडर भरवाने के लिये अधिक से अधिक सब्सिडी की आवश्यकता है। गैस भरवाने में गरीबों को काफी परेशानी हो रही है।

आज भी गरीबों को 100 रुपया प्रतिदिन कमाना मुश्किल हो रहा है। इसलिये ग्रामीणों को सब्सिडी दें।'' प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश का नेतृत्व ईमानदार है। मुख्यमंत्री जनभावना का सम्मान करते हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन में बैठे लोग जनभावनाओं का आदर नही करते हैं। प्र

देश के अनेक जिलों से शिकायतें आ रही है कि थानों और तहसीलों में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है। गरीबों को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है इसलिये पुलिस और प्रशासन पर पेंच कसने की जरूरत है।'' यादव ने गांधी जयंती पर आयोजित इस विशेष सत्र में महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलने की अपील की और उनके सत्य और अंहिसा के मार्ग को अपनाने को कहा। 

Web Title: Special session in UP: Opposition boycotted, but Shivpal Yadav, Congress's Aditi Singh, BSP MLA Mo Aslam Raini included

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे