BJP संसदीय दल की मीटिंग में राजनाथ सिंह ने कहा-" बयान के मामले में भाजपा को कांग्रेस बनने की जरूरत नहीं है"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 3, 2019 11:49 IST2019-12-03T11:19:38+5:302019-12-03T11:49:24+5:30

BJP संसदीय दल की बैठक में भाजपा नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं शामिल हुए। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के सभी नेताओं को बयान देने को लेकर शख्त संदेश दिया गया है।

Sources: Rajnath Singh during BJP parliamentary party meeting said that BJP has to be aggressive against opposition but don't need to go to the extent that Congress goes. BJP is a party with a difference. (file pic) | BJP संसदीय दल की मीटिंग में राजनाथ सिंह ने कहा-" बयान के मामले में भाजपा को कांग्रेस बनने की जरूरत नहीं है"

प्रज्ञा ने विवादित बयान दिया था। उसे ध्यान में रखकर ही पार्टी ने इस बैठक को आयोजित की।

Highlightsप्रज्ञा के विवादित बयान को ध्यान में रखकर ही पार्टी ने यह बैठक आयोजित की।महाराष्ट्र को लेकर अनंत हेगड़े के बयान पर पार्टी नेताओं को देना पड़ा था सफाई।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय दल की मीटिंग समाप्त हो गई है। एएनआई सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी को विपक्ष के खिलाफ आक्रामक होना होगा, लेकिन उस हद तक जाने की जरूरत नहीं जिस हद तक कांग्रेस जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक अंतर वाली पार्टी है। 

इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद में पार्टी के सांसदों की उपस्थिति बेहद चिंताजनक स्थिति में है। उन्होंने कहा कि पार्टी सांसदों को संसद में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की जरूरत है। जब भी कोई बिल संसद में पेश हो रहा हो तो सभी सांसद अपनी मौजूदगी पार्लियामेंट में जरूर दर्ज कराएं। इसके अलावा राजनाथ ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री सांसदों की उपस्थिति को लेकर खुश नहीं हैं।

  

आपको बता दें कि संसदीय दल की बैठक में भाजपा नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं शामिल हुए। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के सभी नेताओं को बयान देने को लेकर कड़ा संदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों संसद में जिस तरह प्रज्ञा ने विवादित बयान दिया था। उसे ध्यान में रखकर ही पार्टी ने इस बैठक को आयोजित की। इस बैठक में सभी पार्टी के नेताओं को बयान देने के मामले में सतर्क रहने की नसीहत दी गई है।   
 

English summary :
Sources: Rajnath Singh during BJP parliamentary party meeting said that BJP has to be aggressive against opposition but don't need to go to the extent that Congress goes. BJP is a party with a difference.


Web Title: Sources: Rajnath Singh during BJP parliamentary party meeting said that BJP has to be aggressive against opposition but don't need to go to the extent that Congress goes. BJP is a party with a difference. (file pic)

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे