19 दिसंबर को सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, ग्रुप 23 के चुनिंदा नेताओं से भी मिलेंगी 

By शीलेष शर्मा | Updated: December 17, 2020 20:56 IST2020-12-17T20:54:48+5:302020-12-17T20:56:58+5:30

सोनिया पार्टी नेताओं से किसान आंदोलन, महँगाई, पार्टी के आंतरिक हालातों के अलावा मोदी से निपटने के लिये पार्टी की क्या रणनीति हो इस पर चर्चा करेंगी।

Sonia Gandhi convenes meeting on 19 December will also meet select leaders of Group 23 | 19 दिसंबर को सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, ग्रुप 23 के चुनिंदा नेताओं से भी मिलेंगी 

मार्च के बाद से सोनिया ने नेताओं से अपनी मुलाक़ातों का सिलसिला अत्यंत सीमित कर दिया था। (file photo)

Highlightsसोनिया बारी -बारी से ग्रुप 23 के सभी सदस्यों से मुलाक़ात करेंगी। ग्रुप 23 सदस्यों ने सामूहिक नेतृत्व और कार्य समिति के सदस्यों के चुनाव कराने की माँग पिछले दिनों उठाई थी। र्टी सूत्रों के अनुसार 10 जनपथ से उन नेताओं को सूचित किया जा रहा है।

नई दिल्लीः कांग्रेस में पार्टी नेताओं में नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर उठ रहे सवालों को सुलझाने के लिये पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने ग्रुप 23 के चुनिंदा नेताओं से 19 दिसंबर को मुलाक़ात करने का फ़ैसला किया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार 10 जनपथ से उन नेताओं को सूचित किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि इन नेताओं के साथ पार्टी के कुछ दूसरे वरिष्ठ नेताओं को भी कहा गया है कि वह इस बैठक में मौजूद रहें, इनमें के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं।

दरअसल मार्च के बाद से सोनिया ने नेताओं से अपनी मुलाक़ातों का सिलसिला अत्यंत सीमित कर दिया था लेकिन अब 19 दिसंबर से मुलाक़ातों का सिलसिला फिर शुरू कर रहीं हैं। इसी क्रम में सोनिया बारी -बारी से ग्रुप 23 के सभी सदस्यों से मुलाक़ात करेंगी। 

मुलाक़ातों का कोई विधिवत एजेंडा तैयार नहीं किया गया है लेकिन सोनिया के निकट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनिया पार्टी नेताओं से किसान आंदोलन, महँगाई, पार्टी के आंतरिक हालातों के अलावा मोदी से निपटने के लिये पार्टी की क्या रणनीति हो इस पर चर्चा करेंगी।

चूँकि पार्टी के आंतरिक संगठनात्मक चुनाव फ़रबरी में करने पर विचार किया जा रहा है अतः चुनाव से पूर्व सोनिया पार्टी नेताओं की राय जानना चाहती हैं कि वह पार्टी का संचालन किस तरह चाहते हैं। ग़ौरतलब है कि ग्रुप 23 सदस्यों ने सामूहिक नेतृत्व और कार्य समिति के सदस्यों के चुनाव कराने की माँग पिछले दिनों उठाई थी। 

Web Title: Sonia Gandhi convenes meeting on 19 December will also meet select leaders of Group 23

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे