राहुल गांधी के 2019 में प्रधानमंत्री बनने को लेकर स्मृति ईरानी का बड़ा बयान

By स्वाति सिंह | Updated: May 8, 2018 18:39 IST2018-05-08T18:39:56+5:302018-05-08T18:39:56+5:30

मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में 'सबसे बड़े दल' के रूप में उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं।

Smriti irani rahul gandhi bjp congress loksabha election 2019 | राहुल गांधी के 2019 में प्रधानमंत्री बनने को लेकर स्मृति ईरानी का बड़ा बयान

राहुल गांधी के 2019 में प्रधानमंत्री बनने को लेकर स्मृति ईरानी का बड़ा बयान

नई दिल्ली, 8 मई: स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और अमित शाह को आम जनता के भविष्य की चिंता है कि अगर राहुल 2019 में  सत्ता में आए तो क्या होगा। उन्होंने आगे कहा  कि व्यक्ति जिसे अपने लीडरशिप पर भरोसा नहीं हैं, उस व्यक्ति पर लोग कैसे भरोसा कर सकते हैं। 


बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में 'सबसे बड़े दल' के रूप में उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। चर्चा के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या वह अगले प्रधानमंत्री बनेंगे ? इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'यह निर्भर करेगा कांग्रेस का चुनाव में प्रदर्शन कैसा रहता है , यह उस पर निर्भर करेगा मेरे कहने का अर्थ है , यदि यह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में ऊभरती है तो , हां।' राहुल ने कहा कि उन्हें 'पूरा विश्वास' है कि नरेन्द्र मोदी अगले प्रधानमंत्री नहीं होंगे। 

उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में बने रहने की अनुमति नहीं देगी। राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतेगी। 'समृद्ध भारत फाउंडेशन' देश के उदारवादी , धर्मनिरपेक्ष और गणतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया एक मंच है। इसके न्यासियों में फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी भी शामिल हैं। 

Web Title: Smriti irani rahul gandhi bjp congress loksabha election 2019

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे