स्मृति ईरानी ने कोविड-19 महामारी से निपटने में मोदी सरकार का सहयोग करने के लिए दिल्लीवासियों का जताया आभार

By भाषा | Updated: June 14, 2020 05:41 IST2020-06-14T05:41:08+5:302020-06-14T05:41:08+5:30

भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से आयोजित डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने महामारी में जान गंवाने वालों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की।

Smriti Irani expresses gratitude to Delhiites for supporting Modi government in dealing with Kovid-19 epidemic | स्मृति ईरानी ने कोविड-19 महामारी से निपटने में मोदी सरकार का सहयोग करने के लिए दिल्लीवासियों का जताया आभार

स्मृति ईरानी (File Photo)

Highlightsस्मृति ईरानी ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्रिम पंक्ति में कार्यरत कर्मचारियों को ''योद्धा'' करार दिया।स्मृति ईरानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने ''वंदे भारत अभियान'' के जरिए 1. 75 लाख भारतीयों को उनके घर तक पहुंचाया।

नयी दिल्लीकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कोविड-19 महामारी से निपटने में मोदी सरकार का सहयोग करने के लिए दिल्लीवासियों का आभार जताया और साथ ही भरोसा दिलाया कि चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमेशा की तरह प्रधानमंत्री उनके साथ खड़े हैं।

भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से आयोजित डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने महामारी में जान गंवाने वालों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की और आश्वासन दिया कि जब भी जरूरत होगी पार्टी के कार्यकर्ता उनकी सहायता के लिए तैयार रहेंगे।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्रिम पंक्ति में कार्यरत कर्मचारियों को ''योद्धा'' करार दिया और महामारी से निपटने के संकल्प को और मजबूती प्रदान की।

ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार ने ''वंदे भारत अभियान'' के जरिए 1. 75 लाख भारतीयों को उनके घर तक पहुंचाया और लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचाने के लिए 4,300 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलवायीं।

दिल्ली भाजपा के महासचिव और रैली के समन्वयक कुलजीत चहल ने टिवटर, फेसबुक समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए करीब 50 लाख लोगों के डिजिटल रैली से जुड़ने की उम्मीद जतायी।  

Web Title: Smriti Irani expresses gratitude to Delhiites for supporting Modi government in dealing with Kovid-19 epidemic

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे