राजस्थान: विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों से की ये खास अपील, साथ ही सदन में तैयारी के साथ जाने को कहा

By भाषा | Published: August 10, 2020 05:05 AM2020-08-10T05:05:34+5:302020-08-10T05:05:34+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विधायकों से कहा कि जिस तरह की एकजुटता अब तक दिखाई है उसी तरह की एकजुटता आपको सदन में भी दिखानी है।

Show your unity on the floor of the House: Gehlot to Congress MLAs | राजस्थान: विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों से की ये खास अपील, साथ ही सदन में तैयारी के साथ जाने को कहा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों से सदन में एकजुटता दिखाने के लिए कहा है। (फाइल फोटो)

Highlightsअशोक गहलोत ने विधायकों से ऐसी ही एकजुटता विधानसभा में भी दिखाने को कहा है।गहलोत ने कहा कि यह लड़ाई हम जीतने जा रहे हैं और साढे़ तीन साल के बाद चुनाव में भी जीतेंगे।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को विधायकों से ऐसी ही एकजुटता विधानसभा में भी दिखाने को कहा है जैसी की अब तक उन्होंने दिखाई है। जैसलमेर के रिसॉर्ट में कांग्रेस विधायक दल और समर्थक दलों की बैठक को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘हम सब लोकतंत्र के योद्धा हैं। यह लड़ाई हम जीतने जा रहे हैं और साढे़ तीन साल के बाद चुनाव में भी जीतेंगे।’’

उन्होंने विधायकों से कहा कि जिस तरह की एकजुटता अब तक दिखाई है उसी तरह की एकजुटता आपको सदन में भी दिखानी है। उन्होंने विधायकों से सदन में तैयारी के साथ जाने को कहा है और उसके बाद अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जन कल्याण कार्यो की एक सूची पेश करने को कहा है ताकि सरकार उन पर काम कर सके।

उन्होंने राजनीतिक उथल-पुथल और राज्य में कोरोना वायरस संकट के कारण पैदा हालात से बखूबी निपटने का विश्वास व्यक्त किया। विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस का आजादी के पहले और बाद में संघर्ष का इतिहास रहा है। उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने के लिये अन्य पार्टियों के विधायकों को धन्यवाद दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी बैठक में मौजूद थे।

विधानसभा सत्र की तिथि पास आने पर राजनीति हो गई है तेज

14 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की तिथि जैसे जैसे निकट आ रही हैं, वैसे वैसे राजस्थान में जारी सियासी संग्राम को लेकर प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों में गहमागहमी बढ़ गई है। एक ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से जैसलमेर पहुंच कर विधानसभा सत्र को लेकर सरकार की रणनीति और सियासी हालातों पर अपनी टीम से चर्चा कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी गुजरात भेजे अपने सभी विधायकों को फिर से जयपुर वापस बुला लिया है। अब सभी भाजपा विधायक जयपुर के होटल में एक साथ रहेंगे।

Web Title: Show your unity on the floor of the House: Gehlot to Congress MLAs

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे