शिवपाल सिंह ने जताई मुलायम सिंह यादव की हत्या की आशंका, कही ये बातें

By स्वाति सिंह | Published: October 3, 2018 09:02 AM2018-10-03T09:02:28+5:302018-10-03T09:21:32+5:30

मंगलवार को मोर्चा के बैनर तले निकाली गई गांधी जयंती यात्रा में भी शिवपाल सिंह समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। 

Shivpal Singh feared the killing of Mulayam Singh Yadav | शिवपाल सिंह ने जताई मुलायम सिंह यादव की हत्या की आशंका, कही ये बातें

शिवपाल सिंह ने जताई मुलायम सिंह यादव की हत्या की आशंका, कही ये बातें

इटावा, 3 अक्टूबर: गांधी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा 'कुछ लोग हैं जो नेता जी को बहका देते हैं। और जब गांधी की हत्या हो सकती है तो नेता जी कहां।' उनका इशारा मुलायम सिंह पर था। 

उन्होंने आगे कहा 'फिर भी उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। जिन्होंने नेता जी के साथ समाजवाद की लड़ाई लड़ी है वह अंदर से इस समय दुखी हैं। बता दें कि मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर सेक्युलर मोर्चा की यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे शिवपाल सिंह ने इटावा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह ने कहा 'अगर मुलायल सिंह नहीं होते तो मैं नौकरी कर रहा होता। इटावा के लोगों से कुछ नहीं छुपा ये लोग सब जानते हैं। ' नेता जी हमारे साथ हैं जिस दिन हम सम्मेलन करेंगे उस दिन वह हमारे साथ मंच पर होंगे।' 

बीजेपी पर साधा निशाना 

शिवपाल सिंह यादव ने यहां बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा 'प्रदेश सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। निर्दोष और किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है। इसको लेकर सेक्युलर मोर्चा बड़ा आंदोलन करेगी।'
 

English summary :
On Gandhi Jayanti occasion, program organized by Shivpal Singh Yadav Secular Morcha head. On Tuesday he scared about about Mulayam Singh Yadav. He said, 'There are some people who betray the leader. And when Gandhi may be killed then where is the leader Ji? ' His gesture was on Mulayam Singh.


Web Title: Shivpal Singh feared the killing of Mulayam Singh Yadav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे