लाइव न्यूज़ :

शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल ने कहा- मैंने CAA और NRC का समर्थन नहीं किया, वह पत्र फर्जी 

By भाषा | Updated: December 26, 2019 12:53 IST

शिवसेना के सांसद हेमंत पाटिल ने कहा कि यह पत्र ‘‘फर्जी’’ है और उन्होंने हिंगोली में पुलिस के पास इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है। पाटिल ने कहा कि किसी अन्य मकसद के लिए उनके द्वारा जारी पत्र का दुरुपयोग किया गया और उन्होंने विवादास्पद कानून के प्रति समर्थन की कभी घोषणा नहीं की।

Open in App
ठळक मुद्देमैंने इस तरह का कोई पत्र नहीं लिखा है। रेलवे आरक्षण के लिए जारी मेरे एक पत्र का यहां दुरुपयोग किया गया।अपने निर्वाचन क्षेत्र में सीएए समर्थक रैली में शामिल नहीं होने के लिए खेद प्रकट किया था।

शिवसेना के सांसद हेमंत पाटिल ने बृहस्पतिवार को उस पत्र के ‘‘फर्जी’’ होने का दावा किया जिसमें उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ कथित रूप से समर्थन व्यक्त किया था।

मीडिया में दरअसल यह खबर आई थी कि पाटिल ने महाराष्ट्र में अपने निर्वाचन क्षेत्र हिंगोली के प्रशासन को पत्र लिखकर सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का समर्थन किया था जिसकी शिवसेना नेतृत्व ने निंदा की थी।

इन खबरों के बीच पाटिल ने कहा कि यह पत्र ‘‘फर्जी’’ है और उन्होंने हिंगोली में पुलिस के पास इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है। पाटिल ने कहा कि किसी अन्य मकसद के लिए उनके द्वारा जारी पत्र का दुरुपयोग किया गया और उन्होंने विवादास्पद कानून के प्रति समर्थन की कभी घोषणा नहीं की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस तरह का कोई पत्र नहीं लिखा है। रेलवे आरक्षण के लिए जारी मेरे एक पत्र का यहां दुरुपयोग किया गया। किसी ने इस पत्र का दुरुपयोग किया है और कम्प्यूटर के माध्यम से इसका विषय बदल दिया है। इस नए पत्र को व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर वायरल किया गया है।’’

हिंगोली के कलेक्टर के कार्यालय को इस सप्ताह की शुरुआत में एक पत्र मिला था जिसमें सीएए के प्रति पाटिल ने कथित ‘‘समर्थन’’ जताया था और अपने निर्वाचन क्षेत्र में सीएए समर्थक रैली में शामिल नहीं होने के लिए खेद प्रकट किया था।

इससे पहले शिवसेना के कलमनूरी से विधायक संतोष बांगर मंगलवार को हिंगोली जिले में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली में शामिल हुए थे। शिवसेना ने लोकसभा में कैब (नागरिकता संशोधन विधेयक) का समर्थन किया था लेकिन विधेयक पर राज्यसभा में मतदान के दौरान उसने सदन से बहिर्गमन कर दिया था। 

टॅग्स :कैब प्रोटेस्टनागरिकता संशोधन कानूनशिव सेनामोदी सरकारउद्धव ठाकरेएनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजिका)
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा