शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के विशेष दर्जे की मांग को कहा 'घड़ियाली आंसू', तेजस्वी को बताया अर्जुन

By स्वाति सिंह | Published: June 2, 2018 07:59 PM2018-06-02T19:59:57+5:302018-06-02T19:59:57+5:30

बिहार के लिए यह मांग जेडीयू पार्टी के साथ लोक जनशक्ति पार्टी और उनके उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा उठाई जा रही है।

Shatrughan Sinha says 'Ghadiyali Aasu' on special status of Bihar, compare tejswi Yadav to Arjun | शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के विशेष दर्जे की मांग को कहा 'घड़ियाली आंसू', तेजस्वी को बताया अर्जुन

शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के विशेष दर्जे की मांग को कहा 'घड़ियाली आंसू', तेजस्वी को बताया अर्जुन

पटना, 2 जून: बीजेपी के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को बिहार को विशेष दर्जे देने की मांग को बकवास बताया है।  इसके साथ उन्होंने पार्टी के खिलाफ बोलते हुए आम चुनावों से पहले इसे महज घड़ियाली आंसू करार दिया है। शत्रुघ्न ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एनडीए के 'मित्रों' अब काम शुरू कर दो वरना 'अर्जुन' सत्ता हथियाने को तैयार है, क्योंकि तेजस्वी यादव की चुनौती अब उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है। 


बता दें कि बिहार के लिए यह मांग जेडीयू पार्टी के साथ लोक जनशक्ति पार्टी और उनके उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा उठाई जा रही है । शत्रुघ्न सिन्हा ने कई ट्वीट कर आरोप लगाया कि बिहार में 'प्रदर्शन से ज्यादा प्रचार पर जोर है' जहां एनडीए करीब एक साल के लिए ही सत्ता में रहने वाली है। सिन्हा पटना साहिब सीट से सांसद हैं और वह काफी समय से बीजेपी नेतृत्व के आलोचक रहे हैं। 

उन्होंने यह टिप्पणी के बिहार मुख्यमंत्री एवं जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार की उस हालिया टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आयी है जिसमें कुमार ने बिहार के लिए एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग की थी और संकेत दिया था कि यह मांग 15 वें वित्त आयोग के समक्ष रखी जाएगी। उनकी मांग का उप मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी समर्थन किया। पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Shatrughan Sinha says 'Ghadiyali Aasu' on special status of Bihar, compare tejswi Yadav to Arjun

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे