साइना नेहवाल ने यूपी में जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की बंपर जीत पर दी बधाई, जयंत चौधरी ने साधा निशाना

By वैशाली कुमारी | Published: July 4, 2021 12:04 PM2021-07-04T12:04:24+5:302021-07-04T12:04:24+5:30

सूबे की 75 जिला पंचायत चुनाव की सीटों में भाजपा ने 67 सीटें हासिल की। भाजपा के 21 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जिला पंचायत चुनाव जीत चुके थे

Saina Nehwal congratulates Yogi Adityanath on BJP's bumper victory in district panchayat elections | साइना नेहवाल ने यूपी में जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की बंपर जीत पर दी बधाई, जयंत चौधरी ने साधा निशाना

साइना नेहवाल ने जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की बंपर जीत पर योगी आदित्यनाथ को बधाई दी

Highlightsभाजपा की बेहतरीन जीत पर बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल ने योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई दी हैभाजपा की बेहतरीन जीत पर बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल ने योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई दी है

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हो चुके हैं। इस चुनाव में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है। सूबे की 75 जिला पंचायत चुनाव की सीटों में भाजपा ने 67 सीटें हासिल की। भाजपा के 21 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जिला पंचायत चुनाव जीत चुके थे। शनिवार को  53 पदों पर मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की। एटा, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बलिया, बागपत, जौनपुर और प्रतापगढ़ छोड़कर भाजपा को शनिवार को हुए मतदान में 53 में से 44 सीटें मिली। 

भाजपा की बेहतरीन जीत पर बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल ने योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई दी है। साइना नेहवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की धमाकेदार जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ढेर सारी शुभकामनाएं!"

आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले साइना नेहवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। उनके बीजेपी में शामिल होने और बीजेपी की जिला पंचायत चुनाव में बंपर जीत को लेकर योगी आदित्यनाथ को बधाई देने पर विपक्षी नेता राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उन्हें “सरकारी शटलर” कहा है। 

75 जिला पंचायत सीटों में से 67 सीटें बीजेपी के पाले में गए जबकि 5 सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली। भाजपा की इस बंपर जीत के बाद अनेक राजनीतिक दलों के नेता और राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जिला पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने से भाजपा को 2022 या फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिल सकता। 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की बंपर जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए लिखा है कि "यूपी पंचायत चुनाव में भाजपा की बंपर जीत लोगों के प्यार और आशीर्वाद से हुई है। बीजेपी की बंपर जीत विकास का ही नतीजा है। इसका सारा श्रेय उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है।"

Web Title: Saina Nehwal congratulates Yogi Adityanath on BJP's bumper victory in district panchayat elections

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे