आरके नगर उपचुनाव: जयललिता की सीट पर दिनाकरन की ऐतिहासिक जीत, बीजेपी को महज 1185 वोट
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: December 25, 2017 08:22 IST2017-12-24T17:36:15+5:302017-12-25T08:22:33+5:30
शशिकला के भतीजे और निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन ने शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अपने विरोधियों को परास्त कर दिया है।

आरके नगर उपचुनाव: जयललिता की सीट पर दिनाकरन की ऐतिहासिक जीत, बीजेपी को महज 1185 वोट
तमिलनाडु की सबसे चर्चित आरके नगर विधानसभा सीट (डॉ. राधाकृष्णन नगर) पर हुए उपचुनाव में शशिकला के भतीजे और निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन ने शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अपने विरोधियों को परास्त कर दिया है। इस सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव हुए थे। वोटों की गिनती क्वीन शहर के मैरी कॉलेज में कई राउंड तक चली।
इनसे था मुख्य मुकाबला, 40 वोट से हराया
दिनाकरन का मुख्य मुकाबला अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार ई. मधुसूदनन से था। जिसमें उन्होंने मधुसूदन को 40 हजार वोटों के अंतर से हराया। अपनी ही पार्टी से किनारे कर दिए दिनाकरन ने 'अम्मा' की सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की थी। इसके बाद उन्हें करीब 89 हजार वोट मिले और आरके नगर के लोगों ने उन्हें अपना सिरमौर चुना।
अम्मा के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
आर.के.नगर विधानसभा सीट से कभी पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता चुनाव लड़ा करती थीं लेकिन 5 दिसम्बर 2016 को अम्मा के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
बीजेपी से ज्यादा वोट 'नोटा' को
निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे दिनाकरन को 89 हजार वोट मिले। जबकि मधुसूदनन को 40 हजार तो वहीं द्रमुक के उम्मीदवार मरुधु गणेश को 20 से ज्यादा वोट मिले। इन सबके भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के. नागराजन को महज 1,185 वोट ही मिले जबकि इससे ज्यादा 1,924 मतदाताओं ने इनमें से कोई भी नहीं (नोटा) का इस्तेमाल किया।