तेजस्‍वी यादव ने अपनी शादी को लेकर रखी ये नई शर्त, मां राबड़ी देवी ने भी रखी थी शर्त

By पल्लवी कुमारी | Published: March 23, 2018 03:42 AM2018-03-23T03:42:22+5:302018-03-23T03:42:22+5:30

तेजस्वी यादव क्सर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इन्हें अब तक शादी के लिए 44000 प्रस्ताव आ चुके हैं।

RJD Lalu Prasad Yadav son Tejashwi Yadav new condition for marriage after mother rabri devi terms | तेजस्‍वी यादव ने अपनी शादी को लेकर रखी ये नई शर्त, मां राबड़ी देवी ने भी रखी थी शर्त

तेजस्‍वी यादव ने अपनी शादी को लेकर रखी ये नई शर्त, मां राबड़ी देवी ने भी रखी थी शर्त

पटना, 23 मार्च; आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आरजेडी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं। देश की राजनीति में भी जिन युवाओं की चर्चा होती है, उनमें तेजस्वी यादव का नाम शामिल है। हाल ही में हुए बिहार के उपचुनावों में उन्होंने साबित कर दिया है कि वह लालू प्रसाद यादव की जिम्मेदारियों को वह बखूबी निभा रहे हैं। हालांकि वह बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनते है या नहीं ये तो आने वाला वक्त तय करेगा लेकिन तेजस्वी उपयुक्त कुंवारे हैं इसमें कोई दो राय नहीं हैं।

शादी को लेकर तेजस्वी ने कही ये बात 

तेजस्वी अक्सर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। तेजस्वी यादव को अब तक शादी के लिए 44000 प्रस्ताव आ चुके हैं। हालही में तेजस्वी यादव से जब उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने शादी के लिए एक नई शर्त रख दी। शादी को लेकर तेजस्वी यादव का कहना है कि सबसे पहले वह अपने कुछ बड़े भाइयों की शादी हो जाने देना चाहते हैं। जिसके बाद ही वह शादी करेंगे। 

तेजस्वी यादव के बड़े भाइयों की लिस्‍ट में सबसे पहला नाम तेज प्रताप यादव का नहीं बल्कि केन्‍द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान का आता है। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशान्त का है। फिर जाकर उनके अपने भाई तेजप्रताप यादव हैं। तेजस्वी का कहना है कि जब राजनीति के मेरे बड़े भाई चिराग पासवान और निशांत कुमार शादी करे लेंगे तो मैं भी अपनी शादी का प्लान करूंगा।

माता-पिता की मर्जी से करेंगे शादी 

हालांकि तेजस्वी ने इस बात को साफ किया है कि वह शादी अपने माता-पिता की मर्जी से करेंगे। गौरतलब है कि तेजस्वी की शादी को लेकर राबड़ी देवी ने कहा था कि वह संस्कारी और पारंपरिक लड़की को ही अपने घर की बहू बनाएंगी। राबड़ी ने कहा था कि हमें सिनेमा हॉल और मॉल जाने वाली लड़की नहीं चाहिए। घर चलाने वाली, बड़े-बुजुर्ग का सेवा करने वाली लड़की चाहिए। हालांकि राबड़ी देवी के इस बयान की काफी आलोचना भी हई थी।

 44 हजार शादी के आए थे प्रस्ताव

तेजस्वी यादव की शादी की चर्चा मीडिया में तब से होने लगी जब बिहार के पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा यह सूचना दी गई थी कि  उन नंबरों पर 47 हजार प्राप्त हुए संदेशों में से लगभग 44 हजार शादी के तत्कालीन विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव की शादी के लिए प्रस्ताव  हैं। सिर्फ 3000 संदेश सड़कों की खराब हालत से संबंधित हैं। हालांकि तेजस्वी ने इस बात को गलत करार दिया था।

Web Title: RJD Lalu Prasad Yadav son Tejashwi Yadav new condition for marriage after mother rabri devi terms

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे