Rajya Sabha Election 2020: राजस्थान में रोचक मुकाबला, तीन सीट पर चुनाव, चार प्रत्याशी मैदान में, भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2020 06:05 PM2020-03-16T18:05:10+5:302020-03-16T18:05:10+5:30

निर्वाचन अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल के चार और नीरज डांगी के चार तथा भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्र गहलोत के तीन एवं ओंकार सिंह लखावत के दो नामांकन पत्रों की जांच अभ्यर्थियों, प्रस्तावकों और निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष की गयी और सोमवार को जांच में सभी नामांकन वैध पाये गये।

Rajya Sabha Election contest Rajasthan four candidates BJP-Congress | Rajya Sabha Election 2020: राजस्थान में रोचक मुकाबला, तीन सीट पर चुनाव, चार प्रत्याशी मैदान में, भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर

भाजपा ने वरिष्ठ नेता लखावत का भी नामांकन पत्र 13 मार्च को दाखिल किया गया।

Highlightsराजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिये चारों नामांकन पत्र जांच में वैध पाये गये।राज्यसभा निर्वाचन के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 मार्च है। यदि आवश्यकता हुई तो चुनाव 26 मार्च को होंगे।

जयपुरः राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सोमवार को जांच में वैध पाए गए।

राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा भरे गये सभी तेरह नामांकन पत्रों की सोमवार को विधानसभा में जांच की गयी, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाये गये। निर्वाचन अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल के चार और नीरज डांगी के चार तथा भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्र गहलोत के तीन एवं ओंकार सिंह लखावत के दो नामांकन पत्रों की जांच अभ्यर्थियों, प्रस्तावकों और निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष की गयी और सोमवार को जांच में सभी नामांकन वैध पाये गये।

वेणुगोपाल और डांगी ने नामांकन पत्रों के चार चार सेट, जबकि गहलोत ने तीन सेट और लखावत ने दो नामांकन पत्रों के सेट 13 मार्च को दाखिल किये थे। राज्यसभा निर्वाचन के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 मार्च है। यदि आवश्यकता हुई तो चुनाव 26 मार्च को होंगे। राज्यसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने वेणुगोपाल और डांगी के नामों की घोषणा की थी जबकि भाजपा ने राजेन्द्र गहलोत के नाम की घोषणा की थी। हालांकि भाजपा ने वरिष्ठ नेता लखावत का भी नामांकन पत्र 13 मार्च को दाखिल किया गया।

कांग्रेस शासित इस राज्य में तीन राज्यसभा सीटों के लिये चुनाव प्रस्तावित है। इन सीटों पर वर्तमान में भाजपा के राम नारायण डूडी, विजय गोयल और नारायण लाल पंचारिया सदस्य हैं जिनका कार्यकाल अगले माह पूरा होने जा रहा है। राजस्थान में कुल 10 राज्यसभा की सीटें है और नौ सीटें भाजपा के पास है अगले माह भाजपा के तीन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी के राज्य से केवल एक राज्यसभा सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं जिन्हें पिछले वर्ष भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर निर्विरोध चुना गया था। दिसम्बर 2018 में सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी के 200 सदस्यों वाली विधानसभा में 107 सदस्य है और भाजपा के 72 सदस्य है। 

Web Title: Rajya Sabha Election contest Rajasthan four candidates BJP-Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे