लाइव न्यूज़ :

Rajya Sabha Election 2020: गुजरात और राजस्थान चुनाव, भाजपा-कांग्रेस में कड़ी टक्कर, 7 सीट और 9 प्रत्याशी मैदान में 

By भाषा | Updated: June 2, 2020 19:11 IST

चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। 19 जून को मतदान होना तय है। इस बीच गुजरात और राजस्थान में कड़ी टक्कर है। गुजरात में 4 सीट पर कुल 5 प्रत्याशी मैदान में है, वहीं राजस्थान में 3 सीट के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस मुरली कृष्ण ने कहा कि 19 जून को सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे के बीच मतदान होगा। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राजस्थान में 26 मार्च को प्रस्तावित चुनाव को स्थगित कर दिया गया था।

अहमदाबाद/जयपुरः गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को मतदान होंगे। इस चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

राजस्थान की राज्यसभा की तीन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों अब 19 जून को होंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राजस्थान में 26 मार्च को प्रस्तावित चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस मुरली कृष्ण ने कहा कि 19 जून को सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे के बीच मतदान होगा।

मतों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे शुरू होगी। यह चुनाव 26 मार्च को होने वाला था। लेकिन कोरोना वायरस के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था। राज्यसभा की जो चार सीटें खाली हुयी हैं, उनमें से तीन भाजपा के पास थी जबकि एक सीट कांग्रेस के पास थी।

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है वहीं भाजपा ने अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है। अगर भाजपा आखिरी समय में अमीन को उम्मीदवार नहीं बनाती तो चुनाव की जरूरत नहीं होती। 

चुनाव आयोग द्वारा देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मध्यनजर स्थगित किये गये राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव की नई तिथि की घोषणा कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि पूर्व में 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव अब 19 जून को होंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 19 जून को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना उसी दिन सायं 5 बजे से समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव प्रक्रिया 22 जून से पूर्व पूर्ण हो जायेगी।

उन्होंने बताया कि राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान राजस्थान विधानसभा परिसर में आयोग द्वारा अधिसूचित मतदान केन्द्र में निर्धारित तिथि को किया जायेगा। राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चार उम्मीदवारों की ओर से तेरह नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाए गए थे। राज्यसभा के चुनावों के लिये कांग्रेस ने के सी वेणुगोपाल और नीरज डांगी के नामों की घोषणा की थी जबकि भाजपा ने राजेन्द्र गहलोत के नाम की घोषणा की थी। हालांकि नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत का नामांकन पत्र 13 मार्च को दाखिल करवा कर अप्रत्याशित कदम चला था। 

अरुणाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

अरुणाचल प्रदेश में राज्यसभा की एकमात्र सीट पर 19 जून को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की। यह सीट 23 जून को खाली होगी। राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी. जे. भट्टाचार्य की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नामांकन करने की अंतिम तारीख नौ जून तय की गई है और दस जून को उनकी जांच होगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जून है। अधिसूचना में बताया गया है कि चुनाव की प्रक्रिया 22 जून तक पूरी होगी और जरूरत पड़ने पर राज्य विधानसभा में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। कांग्रेस के मुकुट मिथि वर्तमान में इस सीट से राज्यसभा के सदस्य हैं। अरूणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 41, जद (यू) के सात, कांग्रेस के चार, नेशनल पीपुल्स पार्टी के चार विधायक हैं और एक विधायक पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल के हैं। इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायक हैं। 

टॅग्स :संसदएम. वेकैंया नायडूगुजरातराजस्थानभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसअशोक गहलोतविजय रुपानी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा