राहुल गांधी के साथ चर्चा में राजीव बजाज ने कहा- ढीले लॉकडाउन से वायरस नहीं केवल अर्थव्यवस्था और GDP का नुकसान हुआ

By विनीत कुमार | Published: June 4, 2020 11:09 AM2020-06-04T11:09:01+5:302020-06-04T11:16:39+5:30

राजीव बजाज ने लॉकडाउन को लेकर कहा कि ये समस्या का पूरा समाधान नहीं देता है। राहुल गांधी के साथ चर्चा में उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इससे अर्थव्यवस्था को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ।

Rajiv bajaj with conversation Rahul Gandhi says on lockdown says have flattened not infection but gdp curve | राहुल गांधी के साथ चर्चा में राजीव बजाज ने कहा- ढीले लॉकडाउन से वायरस नहीं केवल अर्थव्यवस्था और GDP का नुकसान हुआ

राहुल गांधी ने की राजीव बजाज से कोरोना से हालात और अर्थव्यवस्था पर चर्चा (फोटो-एएनआई)

Highlightsराहुल गांधी के साथ चर्चा में राजीव बजाज ने कहा, ढीले लॉकडाउन से केवल अर्थव्यवस्था का नुकसान हुआढीले लॉकडाउन से समस्या का कोई निदान नहीं हुआ, हम केवल पश्चिम की ओर देखते रहे: राहुल बजाज

बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने कांग्रेसे नेता राहुल गांधी के साथ गुरुवार को चर्चा के दौरान लॉकडाउन को अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाला कदम बताया।

वीडियो स्ट्रिमिंग के जरिए चर्चा के दौरान राजीव बजाज ने कहा कि अर्थव्यवस्था को हाल की परिस्थिति से बहुत नुकसान पहुंचा है। राजीव बजाज ने कहा कि एक ढीला लॉकडाउन केवल ये निश्चित कर सकता है कि वायरस रहेगा और उस समय ज्यादा नुकसान करेगा जब आप सबकुछ अनलॉक करेंगे। 

राजीव बजाज ने कहा, 'ढीले लॉकडाउन से हमने समस्या का निदान नहीं किया है बल्कि अर्थव्यवस्था का नुकसान पहुंचाया है। मुझे लगता है कि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से भारत न केवल पश्चिम को देखता रहा, बल्कि और ज्यादा उसमें उलझे। हम अविवेकी पक्ष की ओर अधिक रहे। हमने एक कठिन लॉकडाउन को लागू करने की कोशिश की जिसमें कई कमियां थी।'


राजीव बजाज ने साथ ही कहा, 'लोग अभी भी सोचते हैं कि संक्रमण का मतलब मौत है। इस डर को भगाना बहुत मुश्किल काम है। पीएम की ओर से स्पष्ट संदेश जाना चाहिए क्योंकि जब वे कुछ बोलते हैं तो लोग उसे मानने की कोशिश करते हैं।'

सरकार की ओर से घोषित आर्थिक पैकेज पर बजाज ने कहा कि दुनिया के कई देशों में जो सरकारों ने दिया है उसमें से दो तिहाई लोगों के हाथ में गया है। लेकिन हमारे यहां सिर्फ 10 फीसदी ही लोगों के हाथ में गया है। बजाज ने यह भी कहा कि बहुत सारे अहम लोग बोलने से डरते हैं और ऐसे में हमें सहिष्णु और संवेदनशील रहने को लेकर भारत में कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है। 

Read in English

Web Title: Rajiv bajaj with conversation Rahul Gandhi says on lockdown says have flattened not infection but gdp curve

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे