राजस्थान सियासी ड्रामाः मंत्री रघु शर्मा ने कहा- अगर कोरोना के कारण नहीं हो सकता विधानसभा सत्र आयोजित, तो 200 विधायक टेस्ट कराने को तैयार

By रामदीप मिश्रा | Published: July 24, 2020 02:59 PM2020-07-24T14:59:38+5:302020-07-24T14:59:38+5:30

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि उनके पास बहुमत है और विधानसभा में 'दूध का दूध और पानी का पानी' हो जाएगा। गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन की ओर रवाना होने से पहले संवाददाताओं के समक्ष यह बात कही।

Rajasthan political crisis: Raghu Sharma comment rajasthan Governor state assembly session, ashok gehlot | राजस्थान सियासी ड्रामाः मंत्री रघु शर्मा ने कहा- अगर कोरोना के कारण नहीं हो सकता विधानसभा सत्र आयोजित, तो 200 विधायक टेस्ट कराने को तैयार

राजस्थान में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। (फोटोः एएनआई)

Highlightsगहलोत ने आरोप लगाया है कि सरकार के आग्रह के बावजूद 'ऊपर से दबाव' के कारण राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं।रघु शर्मा ने कहा कहा है कि वे 200 विधायकों कोरोना का परीक्षण कराने के लिए तैयार हैं।

जयपुरः राजस्थान में सियासी ड्रामा थमते हुए नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि सरकार के आग्रह के बावजूद 'ऊपर से दबाव' के कारण राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता व राजस्थान के मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि यदि राज्य विधानसभा सत्र कोरोना वायरस के कारण आयोजित नहीं किया जा सकता है, तो हम 200 विधायकों कोरोना का परीक्षण कराने के लिए तैयार हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि उनके पास बहुमत है और विधानसभा में 'दूध का दूध और पानी का पानी' हो जाएगा। गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन की ओर रवाना होने से पहले संवाददाताओं के समक्ष यह बात कही। गहलोत ने कहा, 'हमारा मानना है कि ऊपर से दबाव के कारण वह (राज्यपाल) अभी विधानसभा सत्र बुलाने के लिए निर्देश नहीं दे रहे हैं। इस बात का हमें बहुत दुख है। जबकि हम सत्र बुलाना जाना चाहते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'कैबिनेट के फैसले के बाद हमने माननीय राज्यपाल महोदय को पत्र लिखकर आग्रह किया कि हम चाहते हैं कि विधानसभा का सत्र बुलाएं और वहां राजनीतिक हालात, कोरोना व लॉकडाउन के बाद के आर्थिक हालात पर चर्चा हो। हमें उम्मीद थी कि वह रात को ही विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश जारी कर देंगे। रात भर इंतजार किया लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया।' 

गहलोत ने कहा, 'हम विधानसभा सत्र बुलाने को तैयार हैं... अभी राज्यपाल से टेलीफोन पर बातचीत हुई मैंने फिर आग्रह किया कि आपका संवैधानिक पद है जिसकी बहुत गरिमा होती है उसके आधार पर अविलंब फैसला करें।...विधानसभा सत्र हम सोमवार से शुरू करना चाहते हैं जहां ‘दूध का दूध पानी का पानी’ हो जाएगा। पूरा देश व प्रदेश देखेगा।' गहलोत ने कहा, 'जब मैं बार-बार कह रहा हूं कि हमारे पास स्पष्ट बहुमत है, हमें कोई दिक्कत नहीं है, चिंता हमें होनी चाहिए सरकार हम चला रहे हैं इसके बावजूद भी परेशान वे हो रहे हैं।' 

राजस्थान में बहुमत का जादुई आंकड़ा

साल 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस द्वारा अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही सचिन पायलट नाराज चल रहे थे। राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 107 और बीजेपी के पास 72 विधायक हैं। यदि 19 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया जाता है तो राज्य विधानसभा की मौजूदा प्रभावी संख्या घटकर 181 हो जाएगी, जिससे बहुमत का जादुई आंकड़ा 91 पर पहुंच जाएगा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए बहुमत कायम रखना आसान होगा। 

Web Title: Rajasthan political crisis: Raghu Sharma comment rajasthan Governor state assembly session, ashok gehlot

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे