लाइव न्यूज़ :

CM गहलोत का आरोप, MLA को 15 करोड़ ऑफर देकर राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश, 2 मोबाइल नंबर से खुला BJP का राज!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 12, 2020 07:35 IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पिछले महीने राज्यसभा चुनाव में जीतने के लिए गुजरात में सात विधायकों को खरीदा था. राजस्थान में भी ऐसा ही करने की कोशिश की गई है.

Open in App
ठळक मुद्देअतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि दो व्यक्ति के मोबाइल नंबर की जानकारी है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस नेता ने कहा है, FIR में बांसवाड़ा जिले में कुशलगढ़ से महिला विधायक रमीला खडि़या और बांसवाड़ा जिले से कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय का नाम सामने आया है

जयपुर:राजस्थान की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिशों के आरोप के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है. गहलोत ने बताया कि विधायकों को अपनी निष्ठा बदलने के लिए 10 से 15 करोड़ रु पए तक की पेशकश की जा रही है. उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि पूरा देश जाने की भाजपा अब अपनी सारी सीमाएं पार कर रही है. कुछ विधायकों को 15 करोड़ रुपये तक देने का वादा किया गया है और कुछ को अन्य प्रलोभन देने की बात कही गई है.

अशोक गहलोत ने कहा- बीजेपी ने गुजरात में राज्यसभा चुनाव में जीतने के लिए 7 विधायक खरीदा

अशोक गहलोत ने कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सरकार बदलने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा साल 2014 की जीत के बाद ही सामने आ गया था. पहले वो जो काम छुप कर कर रही थी अब वो खुलकर कर रहे हैं. आपने गोवा, मप्र और पूर्वोत्तर राज्यों में यह देखा. विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच कर्नाटक में पिछले साल और मप्र में जून में भाजपा सत्तासीन हुई थी.

अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पिछले महीने राज्यसभा चुनाव में जीतने के लिए गुजरात में सात विधायकों को खरीदा. राजस्थान में भी ऐसा ही करने की कोशिश की गई, लेकिन हमने उन्हें रोक दिया और ऐसा सबक सीखाया कि वो लंबे समय तक याद रखेंगे. एफआईआर में दो विधायकों का नाम आया सामने एसओजी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त और गहलोत सरकार को अस्थिर करने के आरोपों में शुक्र वार को एक मामला दर्ज किया है.

दो व्यक्तियों के मोबाइल नंबर की जानकारी, मामला दर्ज

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि दो व्यक्ति के मोबाइल नंबर की जानकारी है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनसे पूछताछ जारी है और इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा. एसओजी ने बताया कि हथियारों की तस्करी से जुड़े मामले में दो मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया हुआ था. इन पर हुई बातचीत में सामने आया कि राज्यसभा चुनाव से पहले सरकार गिराने की साजिश रची गई थी. विधायकों को 25-25 करोड़ रु पए देने की जानकारी भी सामने आई है.

कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की रिपोर्ट पर जांच के बाद एसओजी ने यह खुलासा किया. इस एफआईआर में बांसवाड़ा जिले में कुशलगढ़ से महिला विधायक रमीला खडि़या और बांसवाड़ा जिले से कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय का नाम सामने आया है. इन्हें विपक्षी दल की ओर से मोटी रकम का लालच देकर खरीद- फरोख्त की कोशिश की गई थी.

अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो)

सरकार गिराकर कमा सकते हैं 2000करोड़

सूत्रों के मुताबिक, इस बातचीत में यह भी कहा जा रहा है कि मौजूदा सरकार को गिराकर ये लोग नई सरकार बनवाकर 1000-2000 करोड़ रु पए कमा सकते हैं. इसी बातचीत में यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री गहलोत और उपमुख्यमंत्री पायलट के बीच झगडा चल रहा है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को तोड़कर सरकार गिराई जाए. रिपोर्ट के मुताबिक, फोन पर हुई चर्चा में यह भी सामने आया कि वर्तमान सरकार को गिराकर नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, लेकिन भाजपा का कहा कि मुख्यमंत्री हमारा होगा और उपमुख्यमंत्री को केंद्र में मंत्री बना दिया जाएगा.

विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में शुक्र वार देर रात 26 विधायकों ने संयुक्त बयान जारी किया. यह मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी की तरफ से जारी किया गया. इसमें भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. इन कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा के शीर्षस्थ लोगों को इस साजिश में शामिल होने की बात भी कही.

टॅग्स :अशोक गहलोतराजस्थानराजस्थान सरकारराजस्थान समाचारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा