लाइव न्यूज़ :

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से कहा, उद्योगों को आर्थिक मदद और गरीबों के खाते में नकद ट्रांसफर हो

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 18, 2020 19:27 IST

कोरोना के डर के साये के साथ मार्च माह में स्थगित की गई राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से फिर से शुरू हो गई हैं, जो 3.0 जून तक चलेंगी। इसमें 20 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों पर दूरी और सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देमांग बढ़ाने की दिशा में ध्यान देना चाहिए और जरूरतमंद गरीब परिवारों को सीधे खातों में केश ट्रांसफर करना चाहिए। प्रदेश में मिले 84 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 13626 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 31 मामले भरतपुर में मिले हैं।प्रदेश में हुई 10 कोरोना पीडितों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 323 पहुंच गया।

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से गरीबों के खाते में कैश ट्रांसफर और पूरी क्षमता से उत्पादन नहीं कर पा रही औद्योगिक इकाइयों को आर्थिक सहायता देने का आग्रह करते हुए कहा है कि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था के जो हालात हैं उससे केन्द्र सरकार भली भांति परिचित है।

ऐसे में मांग बढ़ाने की दिशा में ध्यान देना चाहिए और जरूरतमंद गरीब परिवारों को सीधे खातों में केश ट्रांसफर करना चाहिए। कोरोना के डर के साये के साथ मार्च माह में स्थगित की गई राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से फिर से शुरू हो गई हैं, जो 3.0 जून तक चलेंगी। इसमें 20 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों पर दूरी और सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

वहीं आज प्रदेश में मिले 84 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 13626 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 31 मामले भरतपुर में मिले हैं। इसके अतिरिक्त, जयपुर में 28, सिरोही में 7, झुंझुनू में 6, झालावाड़ में 5, चूरू में 3, डूंगरपुर और राजसमंद में 2-2 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में हुई 10 कोरोना पीडितों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 323 पहुंच गया।

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले 2704 जयपुर में हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2254 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1129, पाली में 853, उदयपुर में 629, नागौर में 571, कोटा में 549, अजमेर में 436, सीकर में 410, डूंगरपुर में 393, झालावाड़ में 351, सिरोही में 322, अलवर में 315, झुंझुनूं में 267, धौलपुर में 243, चूरू में 212, जालौर में 204, चित्तौड़गढ़ में 202, भीलवाड़ा में 201, टोंक में 187, राजसमंद में 170, बाड़मेर में 156 और बीकानेर में 146 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके है।

वहीं, दौसा में 97, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, सवाई माधोपुर में 66, बारां में 62, करौली में 46, हनुमानगढ़ में 45, श्रीगंगानगर में 31, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 10 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं अन्य राज्यों से प्रदेश में आए 69 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 323 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 141 की मौत हुई।

इसके अलावा, जोधपुर में 28, भरतपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 12, नागौर में 10, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां में 4, धौलपुर, अलवर, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, बाड़मेर, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

टॅग्स :राजस्थानराजस्थान में कोरोनाअशोक गहलोतनरेंद्र मोदीकोरोना वायरसजयपुरकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा