PM और FM पर राहुल का तंज, ग्रामीण भारत संकट में, अर्थव्यवस्था बेहाल, सरकार बेखबर, आप कांग्रेस के घोषणापत्र से ‘विचार चोरी करें’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 18, 2019 03:16 PM2019-10-18T15:16:29+5:302019-10-18T15:16:29+5:30

‘ग्रामीण भारत गंभीर संकट में है। अर्थव्यवस्था डूब गई है और सरकार इसको लेकर बेखबर है कि क्या करना है।’’ गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को कांग्रेस के घोषणापत्र से विचार चोरी करना चाहिए जिसमें हमने अर्थव्यवस्था के संकट से निपटने के लिए विस्तृत योजनाएं पेश की थीं।’

Rahul's stance on PM and FM, rural India in crisis, economy in trouble, government oblivious, you 'steal the idea' from Congress manifesto | PM और FM पर राहुल का तंज, ग्रामीण भारत संकट में, अर्थव्यवस्था बेहाल, सरकार बेखबर, आप कांग्रेस के घोषणापत्र से ‘विचार चोरी करें’

उसका तर्क था कि उसके इस कदम से अर्थव्यवस्था में गति आ जाएगी।

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था के संकट से निपटने के लिए उनकी पार्टी के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र से विचार ‘चोरी करना चाहिए।’ कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में गरीबों को हर महीने छह हजार रुपये देने का वादा किया था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था के संकट से निपटने के लिए उनकी पार्टी के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र से विचार ‘चोरी करना चाहिए।’

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ग्रामीण भारत गंभीर संकट में है। अर्थव्यवस्था डूब गई है और सरकार इसको लेकर बेखबर है कि क्या करना है।’’ गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को कांग्रेस के घोषणापत्र से विचार चोरी करना चाहिए जिसमें हमने अर्थव्यवस्था के संकट से निपटने के लिए विस्तृत योजनाएं पेश की थीं।’’

गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में गरीबों को हर महीने छह हजार रुपये देने का वादा किया था। उसका तर्क था कि उसके इस कदम से अर्थव्यवस्था में गति आ जाएगी। 

Web Title: Rahul's stance on PM and FM, rural India in crisis, economy in trouble, government oblivious, you 'steal the idea' from Congress manifesto

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे