11 अगस्त को राहुल गांधी फूकेंगे राजस्थान चुनाव प्रचार का बिगुल, जयपुर से करेंगे आगाज

By भाषा | Updated: August 6, 2018 20:57 IST2018-08-06T20:57:07+5:302018-08-06T20:57:07+5:30

राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। इस समय राज्य में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार है।

rahul gandhi will start election campaign for rajasthan assembly election on 11 august | 11 अगस्त को राहुल गांधी फूकेंगे राजस्थान चुनाव प्रचार का बिगुल, जयपुर से करेंगे आगाज

11 अगस्त को राहुल गांधी फूकेंगे राजस्थान चुनाव प्रचार का बिगुल, जयपुर से करेंगे आगाज

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 11 अगस्त को जयपुर में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेने के साथ ही राजस्थान में चुनावी बिगुल फूकेंगे।

गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर राजस्थान से संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष जयपुर दौरे के कार्यक्रम पर फैसला हुआ।

इस बैठक में पार्टी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे शामिल हुए।

बैठक के बाद अविनाश पांडे ने संवाददाताओं से कहा कि 11 अगस्त को जयपुर में प्रदेश के सभी शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

पांडे के अनुसार गांधी ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया है कि जो भी बात करनी है वो पार्टी मंच पर करें और अनावश्यक बयानबाजी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री पद के दावेदार के सवाल पर पांडे ने कहा कि पार्टी के चेहरा राहुल गांधी होंगे और सबका सामूहिक योगदान होगा।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें आई हैं।

राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। इस समय राज्य में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार है। बीजेपी ने वसुंधरा राजे को आगामी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घषित किया है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: rahul gandhi will start election campaign for rajasthan assembly election on 11 august

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे