राहुल गांधी ने कोरोना, GDP और चीन को लेकर बोला बीजेपी पर हमला, कहा- उसने ने झूठ को संस्थागत कर दिया

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 19, 2020 11:59 IST2020-07-19T11:59:59+5:302020-07-19T11:59:59+5:30

राहुल गांधी ने वाशिंगटन पोस्ट की उस खबर का जिक्र किया है, जिसमें भारत में कोरोना से हुई मौतों को रहस्यमय बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में कोरोनो महामारी में तेजी से फैली है।

Rahul gandhi slams on BJP says, BJP has institutionalised lies | राहुल गांधी ने कोरोना, GDP और चीन को लेकर बोला बीजेपी पर हमला, कहा- उसने ने झूठ को संस्थागत कर दिया

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है। (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है। राहुल ने कहा कि बीजेपी कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा छुपा रही है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में रोजाना रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर करारा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है। वह कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा छुपा रही है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप दिया है। कोरोना की जांच कम करके, मौतों के गलत आंकड़े देकर, जीडीपी की गणना के लिए एक नया तरीका अपनाकर, चीनी आक्रामकता पर मीडिया को डरा धमका कर, ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और भारत इसकी कीमत चुकाएगा।'

दरअसल, राहुल गांधी ने वाशिंगटन पोस्ट की उस खबर का जिक्र किया है, जिसमें भारत में कोरोना से हुई मौतों को रहस्यमय बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में कोरोनो महामारी में तेजी से फैली है। भारत में 10 लाख मामले सामने आ चुके हैं। अब वह अमेरिका और ब्राजील के साथ उस क्लब में शामिल हो गया जहां कोई नहीं पहुंचना चाहता है।

देश में फिर 38,902 नए मामले आए सामने 

बता दें, भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 38,902 मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,77,618 हो गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 6,77,422 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में इस बीमारी से 543 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 26,816 हो गई। पिछले 24 घंटों में 23,672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। देश में अब भी 3,73,379 लोग संक्रमित हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

महाराष्ट्र में 144 लोगों की मौत

यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में जिन 543 लोगों की मौत हुई है उनमें से 144 की महाराष्ट्र, 93 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 52 की आंध्र प्रदेश, 27 की पश्चिम बंगाल, 26 की दिल्ली, 24 की उत्तर प्रदेश, 17 की हरियाणा, 16 की गुजरात और नौ लोगों की मध्य प्रदेश में मौत हुई। बिहार, पंजाब और राजस्थान में सात-सात लोगों ने जान गंवाई। इसके बाद तेलंगाना में छह, जम्मू कश्मीर में पांच, ओडिशा और पुडुचेरी में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा और केरल में दो-दो जबकि चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई है।

 

Web Title: Rahul gandhi slams on BJP says, BJP has institutionalised lies

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे