कोरोना के बढ़ते मामलों पर राहुल गांधी की चेतावनी, 10 अगस्त तक भारत में होंगे 20 लाख कोविड-19 के केस

By विनीत कुमार | Updated: July 17, 2020 11:37 IST2020-07-17T11:37:22+5:302020-07-17T11:37:22+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अगले कुछ हफ्तों में 20 लाख के आंकड़े को पार कर जाएंगे।

Rahul Gandhi says India next 1 million Covid-19 cases could come by 10 August | कोरोना के बढ़ते मामलों पर राहुल गांधी की चेतावनी, 10 अगस्त तक भारत में होंगे 20 लाख कोविड-19 के केस

10 अगस्त तक भारत में होंगे कोविड के 20 लाख केस: राहुल गांधी

Highlightsराहुल गांधी ने कहा- 10 अगस्त तक कोरोना के भारत में 20 लाख तक केस हो जाएंगे सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर चेताया है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते तक भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच जाएंगे। राहुल गांधी का ये ट्वीट उस समय आया है जब भारत में कोरोना संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही करीब 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत इसी के साथ अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया का तीसरा देश बन गया है। भारत ने कोरोना संक्रमण का 10 लाख का आंकड़ा 137 दिनों में छू लिया है। ये हालात तब हैं जब भारत में काफी पहले ही लॉकडाउन लगा दिया गया था और कई हिस्सों में ये एक बार फिर शुरू किया गया है।

बहरहाल, राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, '10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।' राहुल ने इस ट्वीट के साथ अपना एक पुराना ट्वीट भी चस्पा किया जो उन्होंने इसी हफ्ते की शुरुआत में किया था। इसमें राहुल ने लिखा था कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले इसी हफ्ते 10 लाख तक पहुंच जाएंगे।

गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले कई दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार को घेरते रहे हैं। बता दें कि भारत में आज लगातार छठा दिन है जब भारत में कोरोना वायरस के 28,000 से अधिक मामले आए हैं। पिछले 24 घंटों में ही भारत में 687 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि 34, 956 नए मामले सामने आए हैं।

इससे पहले गुरुवार को 32 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। भारत में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 275640 मामले कोरोना के अब तक सामने आ चुके हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 112099 है जबकि 10928 लोगों की मौत हुई है। ठीक हुए मरीजों की संख्या 152613 पहुंच गई है।

Web Title: Rahul Gandhi says India next 1 million Covid-19 cases could come by 10 August

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे