राहुल गांधी का एस. जयशंकर पर तंज, 'पीएम मोदी का बचाव करने के लिए शुक्रिया, उन्हें कूटनीति के बारे में थोड़ा बताइए'

By भाषा | Published: October 1, 2019 11:53 AM2019-10-01T11:53:08+5:302019-10-01T11:53:08+5:30

राहुल गांधी ने ट्वीट कर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के 'अबकी बार ट्रंप सरकार' की टिप्पणी को गलत संदर्भ में नहीं लेने की बात कही थी।

Rahul Gandhi on S Jaishankar statement on Trump Sarkar row tweets Thank you for covering up our PM’s incompetence | राहुल गांधी का एस. जयशंकर पर तंज, 'पीएम मोदी का बचाव करने के लिए शुक्रिया, उन्हें कूटनीति के बारे में थोड़ा बताइए'

राहुल गांधी ने एस.जयशंकर पर कसा तंज (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने ट्वीट कर एस जयशंकर के पीएम मोदी का बचाव करने पर कसा तंजराहुल ने ट्वीट कर कहा- 'जयशंकर जी, हमारे प्रधानमंत्री की अक्षमता पर पर्दा डालने के लिए धन्यवाद'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'अबकी बार ट्रंप सरकार' वाली टिप्पणी के बचाव करने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को तंज कसते हुए कहा कि जयशंकर को प्रधानमंत्री मोदी को कूटनीति के बारे में थोड़ी जानकारी देनी चाहिए। 

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'जयशंकर जी, हमारे प्रधानमंत्री की अक्षमता पर पर्दा डालने के लिए धन्यवाद। ट्रंप का समर्थन करने से डेमोक्रेट के साथ भारत के लिए परेशानियां पैदा हुई हैं।' राहुल गांधी ने साथ ही कहा, 'मैं आशा करता हूं कि आपके दखल से यह मामला खत्म हो गया है। आप प्रधानमंत्री मोदी को थोड़ा कूटनीति के बारे में सिखाइए।' 

दरअसल, 'अबकी बार ट्रंप सरकार' वाली मोदी की टिप्पणी पर जयशंकर ने सफाई देते हुए कहा था कि इसका सन्दर्भ सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ने जो अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय का प्यार हासिल करने के लिए कहा था, उससे था। 

गौरतलब है कि 22 सितंबर को ह्यूस्टन में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों के जनसमूह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि उम्मीदवार ट्रंप के 'अबकी बार ट्रंप सरकार’ शब्दों की गूंज ऊंची और स्पष्ट है।

Web Title: Rahul Gandhi on S Jaishankar statement on Trump Sarkar row tweets Thank you for covering up our PM’s incompetence

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे