राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, हॉर्वर्ड में होगी Covid-19 को रोकने सहित नोटबंदी और GST की असफलता पर स्टडी

By विनीत कुमार | Published: July 6, 2020 11:56 AM2020-07-06T11:56:47+5:302020-07-06T11:58:51+5:30

राहुल गांधी ने सोमवार सुबह ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। नोटबंदी, जीएसटी और लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण पर राहुल गांधी ने कहा कि इन असफलताओं पर हॉवर्ड यूनिवर्सिटी स्टडी कर सकती है।

Rahul Gandhi attacks PM Narendra modi on covid 19, demonetisation and gst implementation | राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, हॉर्वर्ड में होगी Covid-19 को रोकने सहित नोटबंदी और GST की असफलता पर स्टडी

राहुल गांधी ने नोटबंदी, कोरोना मामलों और जीएसटी पर सरकार को घेरा (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमलाराहुल ने नोटबंदी सहित जीएसटी से जुड़ी विफलताओं का मुद्दा उठाया, कोविड-19 के फैलते संक्रमण पर भी सरकार को घेरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सोमवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ी ‘विफलताएं’ भविष्य में हॉर्वर्ड बिजनसे स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना को 21 दिनों में पराजित करने से जुड़े एक बयान का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘भविष्य में‘ कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़ी विफलताएं हॉर्वर्ड बिजनसे स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी।’

बता दें कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर हमलावर रही है। कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती संख्या के बाद राहुल सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते रहे हैं। हाल में उन्होंने कई बिजनेस मैन और अन्य विशेषज्ञों से भी बात करते हुए सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने साथ ही प्रवासी श्रमिकों और कोविड-19 लॉकडाउन में गरीबों की हालत पर भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की थी।

राहुल गांधी ने हाल में देश में कोरोना संक्रमण के मामले 5 लाख पार हो जाने पर कहा था कि मोदी सरकार महामारी से लड़ाई में पीछे हट रही है। साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि पीएम आज के हालात पर चुप हैं। इसके अलावा पूर्वी अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स के साथ जून में बातचीत के दौरान राहुल ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार बिना किसी से बात किए और उसे भरोस में लिए फैसले ले रही है।

गौरतलब है कि सोमवार को देश में कोविड-19 के 24,248 नए मामले सामने आये तथा इस वायरस के कारण 425 और लोगों की जान गयी । इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों एवं मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर क्रमश: 6,97,413 एवं 19,693 हो गयी है ।

Web Title: Rahul Gandhi attacks PM Narendra modi on covid 19, demonetisation and gst implementation

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे