राफेल डील पर राहुल गांधी ने कसा मोदी पर तंज, बताया-आखिर पीएम किसके करते हैं खास प्रेम
By रामदीप मिश्रा | Updated: July 25, 2018 22:36 IST2018-07-25T22:29:10+5:302018-07-25T22:36:54+5:30
राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान राफेल डील का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और गांधी के आरोपों का खंडन करने के लिए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को जवाब देना पड़ा।

राफेल डील पर राहुल गांधी ने कसा मोदी पर तंज, बताया-आखिर पीएम किसके करते हैं खास प्रेम
नई दिल्ली, 25 जुलाईः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार राफेल विमान सौदे को लेकर हमलावर हैं। वह आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए इस मुद्दे को भुनाना चाहते हैं, यही वजह है कि वे लगातार पीएम मोदी पर कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
उन्होंने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान राफेल डील का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और गांधी के आरोपों का खंडन करने के लिए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को जवाब देना पड़ा। साथ ही साथ फ्रांस की सरकार की भी जवाब देना पड़ गया। इन सब के बावजूद राहुल गांधी केंद्र की सरकार को राफेड डील पर लगातार घेर रहे हैं।
उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'श्रीमान 56 आखिरकार किसी से प्यार भी करते हैं। 1-सूट पहने होना चाहिए। 2- 45 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे होना चाहिए। 3- उसके पास 10 दिन पुरानी कंपनी होनी चाहिए। 4- उसने अपनी जिंदगी में कभी विमान नहीं बनाया हो। अगर आप ये शर्तें पूरी करते हैं तो 4 बिलियन डॉलर ईनाम तक का ठेका है।
Mr 56 does ❤️ someone after all.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 25, 2018
1. Must wear a suit
2. Must have 45,000CR debt
3. Must have a TEN day old company.
4. Must never have made an aircraft in his life.
Rewards of up to $4 billion in “off set” contracts if you fulfil said criteria. https://t.co/243CSV1cep
आपको बता दें, राहुल गांधी ने जिस खबर को शेयर किया उसमें कहा गया है कि भारत में राफेल से जुड़ा कांट्रैक्ट जिस उद्योगपति को दिया गया उसने इसके 10 दिन पहले ही रक्षा क्षेत्र की कंपनी बनाई थी। कांग्रेस और राहुल गांधी राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं।
कांग्रेस ने इसी मामले में प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे रखा है।पार्टी का आरोप है कि राफेल विमानों की कीमत बताने के संदर्भ में मोदी और सीतारमण ने सदन को गुमराह किया।
इधर, उद्योगपति अनिल अंबानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राफेल सौदे पर पत्र लिखा है। अंबानी ने इन आरोपों को खारिज किया है कि उनके रिलायंस समूह के पास राफेल लड़ाकू जेट सौदे के लिए अनुभव की कमी है। अंबानी ने यह भी कहा कि फ्रांसीसी समूह डसॉल्ट द्वारा उनकी कंपनी को स्थानीय भागीदार के रूप में चुनने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। अंबानी ने यह पत्र 12 दिसंबर , 2017 को लिख था। इसमें अंबानी ने गांधी को यह स्पष्ट किया था कि उनके रिलायंस समूह को अरबों डॉलर का यह सौदा क्यों मिला है। उल्लेखनीय है कि राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं।
(खबर इनपुट-भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट