'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न सर सीवी रमन को किया याद
By स्वाति सिंह | Updated: February 25, 2018 11:44 IST2018-02-25T11:11:43+5:302018-02-25T11:44:58+5:30
मन की बात के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- "इस देश ने विज्ञान के क्षेत्र में कई महान वैज्ञानिकों को जन्म दिया है। एक तरफ महान गणितज्ञ बौधायन, भास्कर, ब्रह्मगुप्त और आर्यभट्ट की परंपरा रही है।

'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न सर सीवी रमन को किया याद
नई दिल्ली, 25 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मन की बात के जरिए जनता को संबोधित किया। यह मन की बात का यह 41वां संस्करण था। इस संस्करण में पीएम मोदी ने कहा-"आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से रोबोट्स, बोट्स और स्पेसिफिक टास्क करने वाली मशीनें बनाने में मदद मिलती है. आजकल मशीनें सेल्फ लर्निंग से अपने आप के इंटेलिजेंस को और स्मार्ट बनाती जाती है."
मन की बात की प्रमुख बातें-
पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई दी। पीएम ने कहा '4 मार्च को नेशनल सेफ्टी डे है। पीएम मोदी ने दुर्घटनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि सुरक्षा से ना करो मस्ती, जिंदगी होगी सुरक्षित।'' उन्होंने कहा 'गलती ना करने पर दुर्घटना कम हो सकती हैं। एनडीएमए (NDMA) की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा- प्राकृतिक आपादा से लड़ने के लिए एनडीएमए हमेशा तैयार है।' उन्होंने बताया कि एनडीएमए लोगों को ट्रेनिंग दे रहा है। आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहा है।
उन्होंने कहा 'मेरा आग्रह है कि महानगर पालिका, नगर पालिकाएँ जिनके पास फायर ब्रिग्रेड होते हैं वे हफ़्ते में एक बार या महीने में एक बार अलग-अलग स्कूलों में जाकर स्कूल के बच्चों के सामने मौक ड्रिल करें।'
मन की बात के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- "इस देश ने विज्ञान के क्षेत्र में कई महान वैज्ञानिकों को जन्म दिया है। एक तरफ महान गणितज्ञ बौधायन, भास्कर, ब्रह्मगुप्त और आर्यभट्ट की परंपरा रही है। वहीं, दूसरी ओर चिकित्सा के क्षेत्र में चरक और सुश्रुत हमारे गौरव हैं। सर जगदीश चंद्र बोस और हरगोविंद खुराना से लेकर सत्येंद्र नाथ बोस जैसे वैज्ञानिक भारत के गौरव हैं। "
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने मन की बात का आरम्भ भारत के महान वैज्ञानिक एवं नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी वी रमन को याद करते हुए किया जिनके द्वारा 28 फ़रवरी को रमन इफ़ेक्ट की खोज किये जाने पर इस दिन को #NationalScienceDay के रूप में मनाया जाता है#MannKiBaatpic.twitter.com/u4vuAkrUvT
— ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 25, 2018
पीएम मोदी ने कहा-"क्या कभी हमने सोचा है कि नदी हो, समुन्दर हो, पानी रंगीन क्यों हो जाता है? यही प्रश्न 1920 के दशक में एक युवक के मन में आया था। इसी प्रश्न ने आधुनिक भारत के एक महान वैज्ञानिक को जन्म दिया। "
क्या कभी हमने सोचा है कि नदी हो, समुन्दर हो, पानी रंगीन क्यों हो जाता है? यही प्रश्न 1920 के दशक में एक युवक के मन में आया था| इसी प्रश्न ने आधुनिक भारत के एक महान वैज्ञानिक को जन्म दिया: #PMonAIR#MannKiBaatpic.twitter.com/JzHjcUTeAz
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 25, 2018
BIMSTEC के बारे में बात हुए करते हुए पीएम ने कहा-"बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल, इन देशों ने एक संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास किया. ये अपने आप में एक पहला और बड़ा मानवीय प्रयोग था."
#BIMSTEC, बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल, इन देशों की एक joint disasters management exercise की गई, ये अपने आप में एक पहला और बड़ा मानवीय प्रयोग था: #PMonAIR#MannKiBaatpic.twitter.com/DMqb4dA8v9
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 25, 2018
उन्होंने कहा- 2 मार्च को होली का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। होली में जितना महत्व रंगों का है उतना ही महत्व 'होलिका दहन' का भी है, क्योंकि यह दिन बुराइयों को अग्नि में जलाकर नष्ट करने का दिन है। ' एक बार फिर से नारी शक्ति पर बात करते हुए पीएम बोले- नारी शक्ति ने स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने खुद के साथ ही देश और समाज को भी आगे बढ़ाने और एक नए मुकाम पर ले जाने का काम किया है। आखिर हमारा 'न्यु इंडिया' का सपना यही तो है। '
पीएम मोदी ने कहा- 8 मार्च को 'अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस' मनाया जाता है। इस दिन देश में 'नारी शक्ति पुरस्कार' से ऐसी महिलाओं को सत्कार भी किया जाता है जिन्होंने भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य किये हों। '
मन की बात के दौरान पीएम ने बताया 'भारत में मवेशियों की आबादी लगभग 30 करोड़ है और गोबर का उत्पादन प्रतिदिन लगभग 30 लाख टन है, 'गोबर धन योजना' के तहत ग्रामीण भारत में किसानों, बहनों, भाइयों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वो गोबर और कचरे को सिर्फ अपशिष्ट के रूप में नहीं बल्कि आय के स्रोत के रूप में देखें'।
पीएम मोदी ने कहा- हम हर वर्ष 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे मनाते हैं क्योंकि कहा जाता है कि इसी दिन उन्होंने प्रकाश के प्रकीर्णन की घटना की खोज की थी। '
अपने आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने नारी शक्ति के बारे में बात किया था। उन्होंने नारी शक्ति की सराहना की थी। उन्होंने समाज में नारी के जगह, योगदान और सम्मान और बराबरी को महत्वपूर्ण बताया था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि हम आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं लेकिन हमारे शास्त्रों में नारी शक्ति को स्वीकार किया गया है यही नहीं बल्कि एक बेटी को दस बेटों के बराबर बताया गया है। पीएम ने लक्ष्मी, सुभाषिनी और अरविंद का भी जिक्र किया था। इस दौरान पीएम ने पद्म पुरस्कार में किए गए बदलावों के बारे में बताया था।
बता दें कि 'मन की बात' मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' 2017 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला हैशटैग रहा। ट्विटर ने मुताबिक 'मन की बात' के बाद जल्लीकट्टू और जीएसटी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग रहे। 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर सर्वाधिक ट्वीट किए गए। इसमें सचिन तेंदुलकर का ट्वीट भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी इतवार को "मन की बात" में जनता को संबोधित करते हैं।