महाराष्ट्र में सत्ता समीकरणः राउत का ट्वीट- ‘यारों नए मौसम ने ये एहसान किया है, याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2019 01:22 PM2019-11-16T13:22:56+5:302019-11-16T13:23:33+5:30

संजय राउत ने उर्दू के प्रसिद्ध शायर बशीर बद्र की शायरी को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यारों नये मौसम ने ये एहसान किया है। याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते।’’ महाराष्ट्र में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है। 

Power Equation in Maharashtra: Raut's tweet- "Friends, the new season has done this favor. Remember i don't get old pain | महाराष्ट्र में सत्ता समीकरणः राउत का ट्वीट- ‘यारों नए मौसम ने ये एहसान किया है, याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते’

भाजपा से शिवसेना के अलग होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति ने एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया है।

Highlightsमहाराष्ट्र में सत्ता समीकरण बदलने पर राउत ने ट्वीट कर ‘नये मौसम’ का जिक्र किया।सरकार बनाने की कोशिश में शिवसेना पिछली प्रतिद्वंद्वियों राकांपा और कांग्रेस के साथ एक नए समीकरण बनाने में लगी हुई है।

महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को प्रसिद्ध उर्दू शायर बशीर बद्र की शायरी को उद्धृत करते हुए कहा कि ‘यारों नए मौसम ने ये एहसान किया है। याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते।’

24 अक्टूबर को विधानसभा परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री पद पर विवाद को लेकर अपने लंबे समय के सहयोगी भाजपा से शिवसेना के अलग होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति ने एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया है। अभी, राज्य में सरकार बनाने की कोशिश में शिवसेना पिछली प्रतिद्वंद्वियों राकांपा और कांग्रेस के साथ एक नए समीकरण बनाने में लगी हुई है।

संजय राउत ने उर्दू के प्रसिद्ध शायर बशीर बद्र की शायरी को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यारों नये मौसम ने ये एहसान किया है। याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते।’’ महाराष्ट्र में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है। 

Web Title: Power Equation in Maharashtra: Raut's tweet- "Friends, the new season has done this favor. Remember i don't get old pain

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे